Fact Check by क्विंट हिंदी, Published by प्रभात खबर (prabhatkhabar.com)
Fact Check|Jharkhand News|झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) का एक वीडियो झारखंड विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इसमें वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना कर रहे हैं.
वीडियो किस बारे में है?
59 सेकेंड के इस वीडियो में बाबूलाल मरांडी यह आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं कि पीएम मोदी ने 2014 में किए गए अपने वादों को पूरा नहीं किया और कहा कि उनकी पार्टी लोगों को धार्मिक आधार पर लड़ा रही है. वीडियो में मरांडी ने आगे कहा कि अगर पीएम मोदी प्रधानमंत्री बने रहे, तो वे भारत को पाकिस्तान बना देंगे.
इस पोस्ट का आर्काइव यहां देखें. (सोर्स – X/स्क्रीनशॉट)
इस पोस्ट को X (पूर्व में ट्विटर) पर 49 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. आप इसी तरह के आर्काइव यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
सच क्या है?
यह दावा सही नहीं है, वायरल वीडियो हालिया नहीं पुरानी है. यह वायरल क्लिप दिसंबर 2018 से इंटरनेट पर मौजूद है और बाबूलाल मरांडी के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने से पहले का है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?
हमने फेसबुक पर हिंदी में इस वीडियो से मिले जुले कीवर्ड सर्च किए जिससे हमें इस वायरल क्लिप का एक लंबा वर्जन ‘हम झारखंड के लोग’ नाम के फेसबुक पेज पर मिला.
इसे 14 अप्रैल 2020 को इस कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया था, ‘देश के #प्रधानमंत्री अगर मोदी जी रहें तो अगले 5 साल में भारत पाकिस्तान बन जायेगा, रोज यहां दंगा फसाद ही होते रहेगा – #Babulal_Marandi.’
हमें 14 दिसंबर 2018 को अपलोड की गई यही वीडियो मिली, जिसे ‘अशोक गोप’ नाम के एक फेसबुक प्रोफाइल पर अपलोड किया गया था.
इसके कैप्शन में कहा गया था, ‘बीजेपी को वोट देने वाले समाज के घटिया लोग ….बाबूलाल मरांडी.’
यहां से साफ हुआ कि वायरल वीडियो भ्रामक संदर्भ के साथ शेयर किया गया है और यह बाबूलाल मरांडी के बीजेपी के साथ विलय से पहले का है. बाबूलाल मरांडी ने अपनी पार्टी का बीजेपी के साथ 2020 में विलय किया था.
निष्कर्ष
पीएम मोदी की आलोचना करते हुए बाबूलाल मरांडी का पुराना वीडियो हालिया बताकर झारखंड चुनावों के बीच शेयर किया जा रहा है.
(डिस्क्लेमर : इस खबर का फैक्ट चेक क्विंट हिंदी ने किया है. प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) ने शक्ति कलेक्टिव के साथ भागीदारी के तहत इस फैक्ट चेक को मामूली संशोधन के साथ पुनर्प्रकाशित किया है.)
Also Read
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह