मंईयां सम्मान योजना के नाम पर कई फर्जी वेबसाइट, केवल एक क्लिक और आप हो जायेंगे कंगाल

Maiya Samman yojana : योजना से संबंधित कई सवाल महिलाओं के मन में उमड़ते रहते हैं. राज्य की भोली-भाली महिलाओं को जब उनके सवालों का जवाब नहीं मिलता तो वे इंटरनेट का सहारा लेती हैं. इस बात का फायदा उठाकर कई लोगों ने इंटरनेट पर मंईयां सम्मान योजना के नाम से फर्जी वेबसाइट बना ली है.

By Dipali Kumari | April 13, 2025 2:36 PM
an image

Maiya Samman yojana : झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना राज्य में काफी चर्चित है. इस योजना से संबंधित कई सवाल महिलाओं के मन में उमड़ते रहते हैं. राज्य की भोली-भाली महिलाओं को जब उनके सवालों का जवाब नहीं मिलता तो वे इंटरनेट का सहारा लेती हैं. इंटरनेट पर हर सवाल का जवाब मिल जाता है, लेकिन इंटरनेट पर कई जालसाज भी बैठे हैं, जो आपकी एक छोटी-सी गलती का इंतजार करते हैं.

मंईयां सम्मान योजना के नाम पर कई फर्जी वेबसाइट

मंईयां सम्मान योजना से संबंधित कई सवाल रोजाना इंटरनेट पर सर्च किये जाते हैं. इस बात का फायदा उठाकर कई लोगों ने इंटरनेट पर मंईयां सम्मान योजना के नाम से फर्जी वेबसाइट बना लिया है. ऐसे में आपको किसी भी अनजाने लिंक पर क्लिक करने से पहले एक बार सोच-विचार कर लेना चाहिए. हालांकि कई वेबसाइट केवल जानकारी देने के उद्देश्य से ही बनायें गए हैं लेकिन अपनी ओर से सावधानी बरतनी आवश्यक है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

अनजाने लिंक पर क्लिक करते ही आप हो जायेंगे कंगाल

इन दिनों किसी भी अनजाने लिंक पर क्लिक करने मात्र से ही आप फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं. कई परिस्थितियों में ऐसा देखा गया है कि किसी एक लिंक पर क्लिक करते ही यूजर का फोन हैक हो जाता है. इसके बाद जब तक आप कुछ समझ पायेंगे तब तक साइबर ठग चुटकियों में आपका बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं.

इन बातों का रखें विशेष ख्याल, रहें सावधान

साइबर फ्रॉड से बचने के लिए आपको केवल कुछ महत्वपूर्ण बातों का ख्याल रखने की आवश्यकता है. इसके बाद आप बेफिक्र होकर इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

  • मान्यता प्राप्त या विश्वसनीय वेबसाइट से ही जानकारी लें.
  • जब कभी आप किसी अनजाने लिंक पर क्लिक करें तो उस वेबसाइट को किसी तरह का कोई एक्सेस न दें.
  • अनजाने वेबसाइट पर भूलकर भी अपनी कोई जानकारी जैसे – आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर इत्यादि साझा न करें.
  • अनजाने वेबसाइट पर किसी तरह का कोई ओटीपी दर्ज न करें.

हेल्पलाइन नंबर पर मिलेगी हर जानकारी

मंईयां सम्मान योजना से संबंधित कोई भी जानकारी पाने के लिए सबसे सुरक्षित तरीका हेल्पलाइन नंबर है. आप विभाग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 18008900215 पर कॉल कर अपने सवालों का जवाब जान सकती हैं. इसके अलावा आप योजना के आधिकारिक वेबसाइट https://mmmsy.jharkhand.gov.in/ पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकती हैं.

इसे भी पढ़ें

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष गंगवार ने शहीद जवान सुनील धान को दी श्रद्धांजलि

NHM में बड़े पैमाने पर होगी बहाली, झारखंड के डॉक्टर्स अपना वेतन खुद तय करेंगे, इन्हें मिलेगी प्राथमिकता

चतरा में वज्रपात की चपेट में आने से एक की मौत, वज्रपात और ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version