रांची. रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों में किराया बढ़ाया है. जिसका असर रांची से देश के अलग-अलग राज्यों में यात्रा करने वाले यात्रियों पर भी पड़ना शुरू हो गया. रांची से चलने वाली ट्रेनों में 10 रुपये से लेकर 200 रुपये तक अलग-अलग राज्यों के लिए एसी क्लास में सफर करनेवाले यात्रियों को देना पड़ रहा है. रेलवे ने अधिकतम वृद्धि प्रति किलोमीटर दो पैसे की है. वहीं लोकल ट्रेनों और एमएसटी धारक यात्रियों को राहत दी गयी है. उपनगरीय और सीजन टिकट के किराये में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया गया है. सिर्फ मेल, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों में ही बढ़ा हुआ किराया लागू किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें