लंबी दूरी की ट्रेनों का किराया बढ़ा, रांची से सफर महंगा

रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों में किराया बढ़ाया है. जिसका असर रांची से देश के अलग-अलग राज्यों में यात्रा करने वाले यात्रियों पर भी पड़ना शुरू हो गया.

By PRAVEEN | July 2, 2025 12:35 AM
an image

रांची. रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों में किराया बढ़ाया है. जिसका असर रांची से देश के अलग-अलग राज्यों में यात्रा करने वाले यात्रियों पर भी पड़ना शुरू हो गया. रांची से चलने वाली ट्रेनों में 10 रुपये से लेकर 200 रुपये तक अलग-अलग राज्यों के लिए एसी क्लास में सफर करनेवाले यात्रियों को देना पड़ रहा है. रेलवे ने अधिकतम वृद्धि प्रति किलोमीटर दो पैसे की है. वहीं लोकल ट्रेनों और एमएसटी धारक यात्रियों को राहत दी गयी है. उपनगरीय और सीजन टिकट के किराये में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया गया है. सिर्फ मेल, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों में ही बढ़ा हुआ किराया लागू किया गया है.

मदार जंक्शन-रांची ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार

रांची. रेलवे ने ट्रेन संख्या 09619/09620 मदार जंक्शन-रांची-मदार जंक्शन ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया है. ट्रेन संख्या 09619 मदार जंक्शन-रांची छह और 13 जुलाई को मदार जंक्शन से प्रस्थान करेगी. वहीं ट्रेन संख्या 09620 रांची-मदार जंक्शन सात और 14 जुलाई को रांची से चलेगी. इस ट्रेन की समय सारणी, ठहराव और कोच संयोजन पूर्ववत रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version