सिल्ली. सिल्ली थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढ़ागुजु गांव में बुधवार को वज्रपात की घटना में एक किसान की मौत हो गयी. वहीं घाघरा गांव की एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गयी. जानकारी के मुताबिक के बुढ़ागुजु गांव का बिमल उरांव (40) अपने खेत में काम कर शाम को घर लौट रहा था. इसी बीच तेज बारिश के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आने से वो गंभीर रूप से घायल हो गया. तत्काल आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से जोन्हा के रिंची अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दूसरी घटना घाघरा गांव में हुई. जहां गांव के रामप्रसाद महतो की पुत्री संध्या कुमारी (15) शाम 6 बजे घर पर खाना बना रही थी. इसी क्रम में वज्रपात की चपेट में आ गयी और गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजनों ने तत्काल घायल अवस्था में संध्या कुमारी को सिल्ली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां उनका उपचार चल रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें