पिपरवार. पिपरवार कोयलांचल में मंगलवार को झमाझम बारिश के साथ मॉनसून का आगमन हो गया. सुबह शुरू हुई मूसलाधार बारिश दोपहर दो बजे तक होती रही. बाद में खबर लिखे जाने तक रूक-रूक कर हल्की बारिश का क्रम जारी रहा. बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. सिर्फ एक दिन की बारिश से अधिकतम तापमान 33 से घट कर 28 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. वहीं, न्यूनतम तापमान में भी एक डिग्री की कमी आयी है. मॉनसून के सक्रिय हो जाने से एक बार फिर से कोयलांचल की वादियां खूबसूरत हो गयी है. पेड़-पौधों मे जमी धूलगर्द साफ हो जाने से चारो ओर हरियाली नजर आने लगी है. मॉनसून के पहले दिन ही अच्छी बारिश होने से किसानों में हर्ष है. उम्मीद है कि इस वर्ष अच्छी बारिश होगी. जिससे धान की पैदावार अच्छी हो सकेगी. कुछ किसानों ने तो समय से पूर्व मॉनसून के पूर्वानुमान की वजह से 20 दिन पूर्व ही अपने खेतों को दुरूस्त करने में जुट गये थे. तब कई दिनों तक पूरे कोयलांचल में अच्छी बारिश हुई थी. इस बार भी किसान अच्छी बारिश की उम्मीद के साथ बुधवार से अपने-अपने खेतों को दुरूस्त करने में जुटेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें