लगातार बारिश से कहीं आफत तो कहीं राहत, धानरोपनी में जुटे किसान

खलारी प्रखंड अंतर्गत लपरा पंचायत के लरभेदवा में शनिवार को किसानों ने खेतों को तैयार कर धानरोपनी शुरू कर दी.

By ROHIT KUMAR MAHT | July 5, 2025 7:24 PM
an image

मैक्लुस्कीगंज. खलारी प्रखंड अंतर्गत लपरा पंचायत के लरभेदवा में शनिवार को किसानों ने खेतों को तैयार कर धानरोपनी शुरू कर दी. स्थानीय महिला पाहन उर्मिला देवी ने बाण गड़ी कर विधिवत पूजा की. तत्पश्चात उक्त पंचायत के लरभेदवा निवासी मनीष भगत की एक नंबर खेत में धनरोपनी शुरू की गयी. मौके पर रामलखन भगत, मकनिश भगत, लालमोहन मुंडा, देकुमार टानाभगत, संजय, मंजू देवी, सरिता देवी, सुनीता उरांव, शोभा कुमारी, फूलमनी टाना भगत, सुषमा देवी मौजूद थे. कुछ क्षेत्रों में खेतों की जुताई कर उन्हें रोपाई के लिए तैयार किया जा रहा है. ट्रैक्टरों से खेतों की जुताई का कार्य तेजी से चल रहा है. बारिश ने किसानों के चेहरों पर रौनक ला दी है. वहीं, कुछ किसानों ने जो देर से बिचड़ा गिराये थे, उनका बिचड़ा तैयार नहीं होने के कारण वे अभी रोपनी शुरू नहीं कर पाये हैं. किसानों ने बताया कि इस बार धान की फसल के लिए मौसम पूरी तरह अनुकूल है. ऐसा मौसम रहा तो पैदावार अच्छी होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि रोपाई के लिए शुरुआत में मजदूर तो मिल रहे हैं, लेकिन आठ दस दिनों के पश्चात मजदूर मिलना मुश्किल हो सकता है. मजदूरों ने अपना रेट भी बढ़ा दिया है. मजदूर धान की रोपाई की मजदूरी 200 रुपये प्रति दिन के हिसाब से ले रहे हैं. इससे किसानों को जेब काफी ढीली करनी पड़ रही है. स्थानीय पाहानो व जानकारों ने कहा कि जिन जगहों पर बिचड़ा दिया गया है, वहां मेड़ काट कर पानी बहा दें. बिचड़ा को डूबने ना दें. तैयार बिचड़ा के लिए रोपनी का सही समय है, किसान रोपनी कर सकते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version