कलयुगी बाप बना हैवान, बचपन से कर रहा था दुष्कर्म

टाटीसिलवे थाना क्षेत्र अंतर्गत मिश्रा टोली में कलयुगी पिता ने बाप-बेटी के रिश्ते को कलंकित किया है.

By RAJESH VERMA | July 4, 2025 8:54 PM
an image

प्रतिनिधि, नामकुम.

टाटीसिलवे थाना क्षेत्र अंतर्गत मिश्रा टोली में कलयुगी पिता ने बाप-बेटी के रिश्ते को कलंकित किया है. सैनिक पिता अपनी ही बेटी को बचपन से ही अपनी हवस का शिकार बनाता रहा. जब नाबालिग 11 साल की हुई तो उसे हो रहेी दरिंदगी का अहसास हुआ. विरोध किया तो पिता उसे पीटने लगा. पिता शराब का आदि है. न्याय के लिए अपनी मां के पास गयी तो मां ने यह कहकर उसकी आवाज दबा दी कि समाज के लोगों को पता चलेगा तो पूरा परिवार कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगा. पांच साल तक सबकुछ झेलने के बाद जब प्लस टू कर चुकी 16 वर्षीय नाबालिग के सब्र का बांध टूटा तो गुरुवार की रात उसने अपने पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. टाटीसिलवे थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रंजीत कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी सेना में हवलदार हैं. वर्तमान में राजस्थान में पोस्टेड है. वहीं पुलिस ने नाबालिग को अपनी सुरक्षा में रखा है. शुक्रवार को मेडिकल व बयान कराया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि नाबालिग के बयान पर पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version