Crime News : अमन के एनकाउंटर को पिता ने बताया फर्जी

कहा, जेल प्रशासन के सहयोग से अमन बाहरी दुनिया के संपर्क में था

By SUNIL PRASAD | March 13, 2025 12:58 AM
an image

रांची/बुढ़मू. पलामू पुलिस ने मंगलवार की रात करीब 10 बजे अमन साहु के पिता निरंजन साव से मोबाइल के माध्यम से संपर्क किया. उन्हें अमन के शव को रिसीव करने के लिए कहा. जिस पर परिवार में कोई अन्य सदस्य नहीं होने के कारण उन्होंने रात में आने में असमर्थता जतायी. रिश्तेदारों के आने के बाद बुधवार को दोपहर करीब तीन बजे पांच सदस्य अमन का शव लाने पलामू गये. शव लेकर परिजन पलामू से रांची के लिए निकल चुके हैं. शव आने के बाद गुरुवार को सुबह आठ बजे स्थानीय मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जायेगा. इस दौरान अमन के पिता निरंजन साव ने एनकाउंटर को फर्जी बताया. कहा कि पूर्व नियोजित साजिश के तहत अमन की हत्या की गयी है. उन्होंने सीबीआइ जांच की भी मांग की. बताया कि कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से झगड़ा होने के बाद अमन अपराध की दुनिया में पहुंचा और कई बार आपराधिक जीवन से निकलने का प्रयास किया, लेकिन झूठा केस का पुलिंदा के कारण अमन अपराध के दलदल में फंसता चला गया. निरंजन साव ने कहा कि उनका बेटा 2015 से न्यायिक हिरासत में है, तो कहीं न कहीं जेल प्रशासन के सहयोग से ही बाहरी दुनिया के संपर्क में था.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version