Ranchi news : पुण्यतिथि पर याद किये गये फादर स्टेन स्वामी

अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने व संघर्ष का आह्वान

By DEEPESH KUMAR | July 5, 2025 9:22 PM
an image

: अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने व संघर्ष का आह्वान रांची. फादर स्टेन स्वामी की पुण्यतिथि पर नामकुम स्थित संस्थान बगईचा में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. लोगों ने फादर स्टेन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. तत्पश्चात थियेटर आर्टिस्ट प्रणव मुखर्जी ने मोनो एक्ट के जरिये अपनी आवाज उठाने और संघर्ष जारी रखने का संदेश दिया. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी के वीडियों के माध्यम से वहां की स्थिति को साझा किया गया. इसके बाद झारखंड, ओड़िशा और छत्तीसगढ़ में आदिवासी समुदाय पर हो रहे उत्पीड़न पर चर्चा की गयी. चर्चा का विषय था : संवैधानिक अधिकार और जमीनी हकीकत. एलिना होरो ने नक्सली के नाम पर फर्जी गिरफ्तारी पर चर्चा की. उन्होंने सभी संगठनों से एकजुट होकर काम करने का आग्रह किया. आलोका कुजूर ने राज्य में फर्जी एनकाउंटर और फर्जी गिरफ्तारी के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाने की बात कही. ओड़िशा से आये लेनिन ने नियमगिरि की समस्याओं के बारे में बताया. कलिंगनगर से आयी सोनी सोय ने अपने क्षेत्र की समस्याएं बतायीं. इसके बाद खुले सत्र में प्रवीर पीटर ने उमर खालिद, गुलफ़िशा फातिमा के जेल में होने पर चिंता जाहिर की. बिरसा ब्रिगेड के अर्जुन कुमार पूर्ति ने जमीन के संघर्ष में युवाओं से भाग लेने का आह्वान किया. जेएनयू के छात्र दीपांकर ने अस्तित्व की बात रखी. मांडर के समूह विंग्स ऑफ छोटानागपुर ने नगाड़ा और मांदर की थाप पर गीतों की प्रस्तुति की. इस अवसर पर भारत भूषण चौधरी, याकूब कुजूर, सिस्टर लीना, दीप्ति मेरी मिंज, पल्लवी प्रतिभा, पीटर मार्टिन सहित अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version