बारिश का डर, तैयारी अधूरी

रांची शहर की गलियों में इन दिनों एक बेचैनी सी दौड़ रही है. मॉनसून बस दरवाजे पर दस्तक देने को है और लोगों के मन में पिछले साल की तस्वीरें फिर से ताजा होने लगी हैं.

By PRAVEEN | June 17, 2025 12:55 AM
an image

रांची. रांची शहर की गलियों में इन दिनों एक बेचैनी सी दौड़ रही है. मॉनसून बस दरवाजे पर दस्तक देने को है और लोगों के मन में पिछले साल की तस्वीरें फिर से ताजा होने लगी हैं. गली-गली भरा पानी, घरों में घुसा गंदा नाला और कई दिन तक ठप पड़ी जिंदगी. शहर को इस दुहराव से बचाने के लिए रांची नगर निगम ने सफाई अभियान तेज कर दिया है. 400 मजदूर, आठ जेसीबी, 100 ट्रैक्टर और दो सुपर शकर मशीनों की मदद से हर दिन नालों की सफाई हो रही है. बीते 15 दिन में करीब 900 टन गाद हर रोज निकालकर झिरी डंपिंग यार्ड में डंप किया जा रहा है. लेकिन अब भी शहर के कई इलाके ऐसे हैं. जहां नालों की सफाई पूरी तरह से नहीं हुई है. ऐसे में एक बार फिर से बारिश में इन क्षेत्रों के जलमग्न होने की संभावना है.

बांधगाड़ी की चिंता वैसी ही है जैसे हर साल

बांधगाड़ी के लोग जानते हैं कि उनकी मुश्किलें कब शुरू होंगी, जैसे ही पहली झमाझम बारिश होगी. पिछले साल तो हालात इतने बिगड़े कि एनडीआरएफ को बुलाना पड़ा. इस साल भी नाले के ऊपर अतिक्रमण जस का तस है. सफाई अधूरी है. स्थानीय लोग जानते हैं कि अब केवल इंतजार है बारिश की पहली बौछार का.

स्टेशन रोड : जहां होटल की गंदगी बहा दी जाती है नाले में

स्टेशन रोड की भी कहानी कुछ अलग नहीं है. सरकारी बस स्टैंड के पास नाली पूरी तरह जाम है. इतना कि नाले का गंदा पानी अब सड़क पर बहने लगा है. आसपास के होटलों से निकलने वाला कचरा सीधा इसी नाले में फेंका जाता है. अगर अभी भी सफाई नहीं हुई, तो सड़क तालाब बन जायेगी.

सिर्फ मशीन नहीं, मेहनत की भी जरूरत

खुले नालों के लिए चेतावनी जरूरी

क्या इस बार हालात बेहतर होंगे?

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version