Home झारखण्ड रांची अखंड ज्योत स्थापना से पूर्व निकली कलश यात्रा

अखंड ज्योत स्थापना से पूर्व निकली कलश यात्रा

0
अखंड ज्योत स्थापना से पूर्व निकली कलश यात्रा

रांची. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित श्री राधा -कृष्ण मंदिर में लायी गयी मां की अखंड ज्योत की स्थापना के पूर्व शनिवार को कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में यजमान चंद्रभान तलेजा और उनकी धर्मपत्नी राधा तलेजा शामिल थीं. इसमें 121 महिलाओं ने भाग लिया. कलश यात्रा श्री राधा-कृष्ण मंदिर से निकल कर श्री हनुमान चौक, महेश मक्कड़ के घर के सामने से होते हुए मुकेश बजाज,राधे श्याम तलेजा के घर के सामने स्थित चौक, भक्ति चौक,ढोलाराम मिढ़ा,भगत सिंह मिढ्ढा, हरिनारायण तलेजा, गोपाल दास सरदाना के आवास, झंडा चौक,चंद्रभान पपनेजा,पवन मनुजा,अशोक सिडाना,पवन पपनेजा,नरेश धमीजा, चंद्रभान तलेजा,मुखी श्री राधेश्याम जी किंगर के आवास सामने से होकर कुंज गली चौक होते हुए वापस मंदिर पहुंच कर विसर्जित हो गयी. मुख्य कलश की मां के दरबार में स्थापना के साथ इसकी समाप्ति हुई. कृष्णा नगर कॉलोनी के हर चौक चौराहे पर गली के निवासियों ने कलश यात्रा का स्वागत किया. बहावलपुरी पंजाबी समाज ने शिविर लगाकर कलश यात्रा का स्वागत किया. कलश यात्रा की समाप्ति के बाद मंदिर में भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version