धनबाद में पार्टी नहीं, भ्रष्टाचार व आतंक की प्रवृत्ति के खिलाफ लड़ाई है, विकल्प खुला है : सरयू

धनबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस ने विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह को भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है. इधर, ढुलू के विरोध में मोर्चा खोल रखे विधायक सरयू राय ने उनके खिलाफ चुनाव लड़ने का मन बना रखा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 12:34 AM
an image

धनबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस ने विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह को भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है. इधर, ढुलू के विरोध में मोर्चा खोल रखे विधायक सरयू राय ने उनके खिलाफ चुनाव लड़ने का मन बना रखा है. इसके लिए उन्होंने इंडिया गठबंधन के दलों से समर्थन भी मांगा था. कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव मैदान में आ जाने पर जब उनसे पूछा गया कि अब आपका स्टैंड क्या होगा. इस पर उन्होंने कहा कि धनबाद में पार्टी और न ही व्यक्ति की लड़ाई है. यहां भ्रष्टाचार व आतंक की प्रवृत्ति के खिलाफ लड़ाई है. भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो से धनबाद आतंकित है. ऐसे प्रवृत्ति के खिलाफ लड़ाई जरूरी है. उन्होंने कहा कि अभी रामनवमी है. विजयादशमी तक जमशेदपुर में रहूंगा. इसके बाद धनबाद के लोगों के साथ बैठक कर फैसला लिया जायेगा. श्री राय ने कहा कि अभी सारे विकल्प खुले हैं. हम अपने समर्थकों व संघर्ष के साथियों से बात करने के बाद ही फैसला लेंगे. अनूप को मैंने कोई आश्वासन नहीं दिया : यह पूछे जाने पर कि बेरमो विधायक अनूप सिंह ने क्या आपसे समर्थन मांगा है. इस पर श्री राय ने कहा कि अनूप सिंह का फोन आया था. उन्होंने कहा था कि चाचा आपका आशीर्वाद चाहिए. हमारी उनसे बात हुई है. लेकिन मैंने उन्हें कोई आश्वासन नहीं दिया है. श्री राय ने कहा कि भाजपा को अपने प्रत्याशी को लेकर चिंतन करना चाहिए. ढुलू महतो के बेटे की संपत्ति का ब्योरा हमने दिया है. चार-पांच लाख टैक्स भरनेवाले के पास करोड़ों की संपत्ति है. जिस जमीन का हमने ब्योरा दिया है, उस पर श्री जगरनाथ हार्ड कोक का भट्ठा चलता है. ढुलू महतो ने किस तरह संपत्ति अर्जित की है, सब कुछ भाजपा को बताना चाहिए.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version