
रांची. धुर्वा बस स्टैंड में मारपीट किये जाने को लेकर सुशील कुमार सिंह ने विधानसभा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि मैं रेखा बस काउंटर (बस स्टैंड) में बैठकर काम कर रहा था. उसी समय एक नंबर से मुझे फोन आया. उन्होंने कहा कि बनारस से रांची के लिए टिकट चाहिए. तब मैंने कहा कि बनारस काउंटर का नंबर ले लीजिये. वहीं से टिकट मिल जायेगा. तब उन्होंने कहा कि मैं कौन हूं और किसका बेटा हूं. तुम जानते हो जोखन पांडेय को. फिर मैंने फोन रख दिया. कुछ देर बाद दुबारा मुझे उसी नंबर से कॉल आया. बोला कि धुर्वा में ही न काउंटर है. 10 मिनट में हम आ रहे हैं और गाली देने लगा. 15 से 20 मिनट के बाद मेरे काउंटर पर आठ से दस लोग आये और गाली-गलौज करने लगे. कहने लगे कि किसने मेरा फोन उठाया था और मेरे मालिक के बारे में उल्टा-सीधा बोलने लगे. फिर मुझे मारने लगे और कहा कि काउंटर बंद करो. कल से खुलना नहीं चाहिए. वर्ना काउंटर जला देंगे. इसके बाद तीन-चार लड़के आये और कॉलर पकड़कर काउंटर से बाहर गाड़ी के पीछे ले जाकर मारने लगे. इसी क्रम में मेरी शर्ट के पॉकेट में रखी गाड़ी के सेल का नगद पैसा (लगभग आठ से 10 हजार रुपये) उनलोगों ने निकाल लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है