By CHANDRASHEKHAR UPADHEY | April 30, 2025 10:03 PM
रातू.
थाना क्षेत्र के कमड़े स्थित पुष्पक मैरेज हॉल में मंगलवार की रात बाराती और सराती के बीच मारपीट हो गयी. दो रिश्तों को जोड़ने के लिए पहुंचे वर व वधू पक्ष आपस में ही भीड़ गये. देखते ही देखते रिश्ता टूट गया और बाराती पक्ष को बिना दुल्हन के ही बैरंग लौटना पड़ा. इस दौरान आधा दर्जन लोगों के जख्मी होने की सूचना है. स्थानीय अस्पताल में सभी का इलाज कराया गया. हालांकि, दोनों पक्ष ने अपनी प्रतिष्ठा के ख्याल से प्राथमिकी दर्ज करने से मना कर आपस में समझौता कर लिया और इसकी प्रति थाने को सुपुर्द कर दिया. जानकारी अनुसार वर की भाभी रितु चौधरी ने 112 डायल कर घटना की सूचना दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया. मालूम हो कि पलामू के चैनपुर के गंगी टोली बहेराटांड़ से रघुनी मल्लाह अपने पुत्र मुखलाल की बारात लेकर कमड़े आये थे. उसकी शादी पिस्कामोड़ निवासी बसिकत सहनी की पुत्री रागिनी कुमारी से तय थी. बारात आने के बाद मुखलाल की प्रेमिका ने उसकी होनेवाली पत्नी को मोबाइल पर चार महीने का गर्भ होने की जानकारी दी. इसे लेकर बाराती और सरातियों में कहा-सुनी हो गयी. इसके उपरांत, हंगामा होने लगा और मारपीट हुई. लड़की पक्ष के लोगों ने बारातियों का मोबाइल, चढ़ावे में लाये गये जेवरात तथा कई वाहनों को तिलक की वसूली के तौर पर गिरवी रख लिया और रिश्ता टूट गया. शर्त रखी कि जबतक वर पक्ष तिलक के रुपये वापस नहीं कर देते सारा सामन गिरवी रहेगा. सामाजिक मामला होने के नाते दोनों पक्ष मामले को सुलझा लिये. लेकिन शादी समारोह में आये सारे लोग निराश लौट गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।