FIH Hockey Olympic Qualifier: जापान ने चेक रिपब्लिक को 2-0 से हराया, अब भारत की बारी

झारखंड की राजधानी रांची में एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर खेला जा रहा है. पहले दिन दूसरे मुकाबले में जापान ने चेक गणराज्य को हरा दिया. जापान ने इस मुकाबले में 2-0 से जीत हासिल की. पहले मुकाबले में जर्मनी ने चिली को 3-0 से हराया था.

By AmleshNandan Sinha | January 13, 2024 5:58 PM
an image

FIH हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के दूसरे मुकाबले में जापान ने चेक रिपब्लिक को 2-0 गोल से हरा दिया. रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में दूसरे मैच के समय मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड के पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर मौजूद थे. मुकाबले की शुरुआत में ही 4 मिनट पर ही सुजुकी म्युई ने गोल दागकर जापान को 1-0 से बढ़त दिला ली. दूसरे क्वाटर में एक भी गोल नहीं हुआ. वहीं, तीसरे क्वाटर में पेनल्टी शूटआउट का फायदा उठाते हुए 40वें मिनट ओइकावा शिहोरी ने गोल दागा. जीत के बाद जापान के कोच ने कहा कि हमने बेहतर खेल दिखाया, लेकिन गोल के कई मौके भी गंवाए. हमने गोल के कई मौके बनाएं लेकिन गोल कर नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि अगले मैच में जर्मनी के खिलाफ हम बेहतर तैयारी के साथ मैदान पर उतरेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version