शीर्ष पर रहने वाली तीन टीमें करेंगी क्वालीफाई
पेरिस ओलिंपिक के लिए तीन टीमें क्वालीफाई करेंगी. गुरुवार को दोनों सेमीफाइनल में जीतनेवाली टीमों को पेरिस ओलिंपिक का टिकट मिलेगा. वहीं, हारनेवाली टीमों के बीच मुकाबला होगा और इसमें जो टीम जीतेंगी, वह पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करनेवाली तीसरी टीम बनेगी.
Also Read: सचिन तेंदुलकर के वीडियो के साथ छेड़छाड़ करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज
मौकों को भुनाने की कोशिश करेंगे : सविता पूनिया
कप्तान पहले भी जर्मनी के खिलाफ खेल हैं और प्रदर्शन एक टीम में हमें अपनी क्षमताओं भरोसा हैहमारा आक्रामक खेल काफी अच्छा है. जर्मनी अच्छी टीम इसलिए हमें अपनी रक्षापंक्ति रहना होगा और भी मौका मिलेउसे भुनाने की कोशिश करनी होगी.
सेमीफाइनल को मान कर खेलेंगे शोपमैन
भारतीय टीम की मुख्य कोच यानेक शोपमैन ने कहा : जर्मनी के पास बहुत सारे अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन हमारे पास एक गुणवत्तापूर्ण टीम है, जिसने दिखाया है कि वे दबाव में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. टूर्नामेंट के पहले मैच में हार के बाद हमने वापसी कर यह साबित भी किया है. हम ओलिंपिक में जगह बनाने से एक गेम दूर है. हम सेमीफाइनल को फाइनल की तरह मानेंगे और अपना सब कुछ लगा देंगे.
Also Read: ‘बराबरी’ करने के मामले में टीम इंडिया का मुकाबला नहीं, पाकिस्तान समेत इन टीमों को तसल्ली से धोया