FIITJEE सेंटर के बंद होने से झारखंड के दो हजार बच्चों का भविष्य अधर में, अभिभावकों के करोड़ों रुपये डूबे

FIITJEE Coaching Center Ranchi: फिटजी कोचिंग संस्थान के बंद हो जाने से झारखंड के दो हजार बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है. रांची में इस संस्थान के दो ब्रांच चल रहे थे. अब यहां पर अपने बच्चों को पढ़ा रहे अभिभावकों को समझ नहीं आ रहा है कि वह क्या करें.

By Sameer Oraon | January 28, 2025 10:47 AM
an image

रांची, राजेश तिवारी: देश भर के फिटजी कोचिंग सेंटर रातों रात बंद हो गये. राजधानी में भी इसके दो ब्रांच थे, वह भी बंद हो चुके हैं. इससे राज्य के दो हजार का भविष्य अधर में लटक गया है. यह खबर ऐसे समय में आयी है, जब आईआईटी जेईई की परीक्षा चल रही है. फिटजी के अचानक बंद होने से कई विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को तगड़ा झटका लगा है. ये लोग लाख रुपये की फीस का भुगतान कर चुका हैं.

अभिभावकों के करोड़ों रुपये डूबे

अब रांची के फिटजी कोचिंग सेंटर्स पर अपने बच्चों को पढ़ा रहे अभिभावकों को समझ में नहीं आ रहा है कि अब बच्चे के आगे की पढ़ाई कैसे होगी. कोचिंग सेंटर्स को जो फीस एडवांस में दी गयी है, उसका क्या होगा? फिटजी के बंद होने से यहां पढ़ा रहे अभिभावकों के करोड़ों रुपये डूब गये हैं.

रांची में फिटजी के दो सेंटर संचालित थे

रांची में फिटजी के दो सेंटर संचालित थे, जहां अभिभावकों ने लाखों रुपये देकर बच्चे का नामांकन कराया था. अब बड़ा सवाल है कि अब उनके पैसों™ क्या होगा? अब तक फिटजी प्रबंधन की ओर से कोई भी अधिकारिक बयान नहीं आया है.

रांची की खबरें यहां पढ़ें

किसी ने लोन लेकर, तो किसी ने बिना क्लास किये भरी पूरी फीस

हद तो तब हो गयी, जब बच्चों से लाखों रुपये की फीस लेने के बाद बिना किसी नोटिस के सेंटर पर ताला लटका दिया गया है. किसी के मां‐बाप ने लोन लेकर फीस भरी है, तो किसी ने अपनी पूरी कमाई
बच्चों की पढ़ाई में झोंक दी. ऐसे ही कुछ अभिभावकों से बात की गयी, तो उनका कहना था कि कोचिंग सेंटर शुरू होगा या नहीं और शुरू होगा तो कब होगा, इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी जा रही है. इस स्थिति में बच्चों के साथ अभिभावकों की भी बेचैनी भी बढ़ गयी है. कई अभिभावक ऐसे भी हैं, जिनके बच्चों ने एक भी क्लास नहीं की, लेकिन वह फीस पूरी दे चुके हैं.

Also Read: Watch Video: कौन हैं 102 करोड़ का एयरक्राफ्ट खरीदनेवाले सुरेश जालान? जिनका देश-विदेश में बज रहा है डंका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version