Ranchi News: बिजली टैरिफ पर अंतिम जनसुनवाई आज रांची में
31 मार्च तक हो सकती है नये टैरिफ की घोषणा, नियामक आयोग कर रहा है तैयारी
By SUNIL PRASAD | March 25, 2025 12:03 AM
रांची. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के बिजली टैरिफ पर मंगलवार को अंतिम जनसुनवाई होगी. झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा आइएमए भवन में दिन के तीन बजे से जनसुनवाई का आयोजन किया गया है. इसके पूर्व आयोग द्वारा 19 मार्च को चाईबासा, 20 मार्च को धनबाद, 21 मार्च को देवघर व 24 मार्च को डालटनगंज में जनसुनवाई की प्रक्रिया पूरी की गयी. रांची में अंतिम जनसुनवाई की जायेगी. इसके बाद 26 मार्च को राज्य विद्युत सलाहकार समिति की बैठक में टैरिफ पर सहमति ली जायेगी. सूत्रों ने बताया कि 31 मार्च को नये टैरिफ की घोषणा संभव है. जो एक अप्रैल 2025 से लागू हो जायेगी. मंगलवार की जनसुनवाई में नियामक आयोग के साथ-साथ जेबीवीएनएल के पदाधिकारी, चेंबर, विभिन्न औद्योगिक संगठन, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि व आमलोग भी शामिल होंगे.
दो रुपये प्रति यूनिट तक है बढ़ाने का प्रस्ताव
जेबीवीएनएल ने झारखंड के घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दरों में प्रति यूनिट दो रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. वर्तमान में शहरी क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दर 6.65 रुपये प्रति यूनिट है. जिसे 8.65 रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव है. वहीं फिक्स्ड चार्ज भी 100 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 200 रुपये प्रतिमाह करने का प्रस्ताव है. ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं की दरों में भी बढ़ोतरी का प्रस्ताव है. ग्रामीण उपभोक्ताओं की दरों में 6.30 रुपये से बढ़ाकर आठ रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव है. वहीं फिक्स्ड चार्ज 75 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये प्रति माह करने का प्रस्ताव है. डीएस एचटी यानी आवासीय कॉलोनी या अपार्टमेंट की बिजली दर भी 6.25 रुपये प्रति यूनिट से बढ़ाकर 9.50 रुपये करने का प्रस्ताव है. वहीं फिक्सड चार्ज भी 150 से बढ़ाकर 250 रुपये प्रति माह करने का प्रस्ताव है. वहीं एनडीएस श्रेणी के कॉमर्शियल उपभोक्ताओं की दर में भी लगभग 4.90 रुपये प्रति यूनिट बढ़ाने का प्रस्ताव है. वर्तमान दर 6.10 रुपये प्रति यूनिट है, जिसे बढ़ाकर 11 रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।