Jharkhand News: वित्त मंत्री आज विभागीय सचिवों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक, इस विषय पर होगी चर्चा

Radha Krishna Kishore: वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर आज विभागीय सचिवों के साथ एक समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक में चालू वित्तीय वर्ष में राशि खर्च नहीं करने पर चर्चा की जायेगी. जानकारी के अनुसार, पहली तिमाही में एक दर्जन से अधिक विभागों की ओर से अब तक एक भी राशि खर्च नहीं हो पायी है.

By Rupali Das | July 8, 2025 9:56 AM
an image

Radha Krishna Kishore: झारखंड सरकार में वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर आज विभागों के सचिवों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इस दौरान चालू वित्तीय वर्ष के तीन महीने में जिन विभागों ने कम खर्च किया है, उन विभागों के सचिव को विशेष रूप से बुलाया गया है.

सचिवों से पूछा जायेगा…

बताया गया कि चालू वित्तीय वर्ष (2025-26) की पहली तिमाही में एक दर्जन से अधिक विभागों की ओर से अब तक एक भी राशि खर्च नहीं हो पायी है. इस संबंध में राधाकृष्ण किशोर ने बताया कि बैठक में राशि खर्च नहीं होने की समीक्षा की जायेगी. इसके साथ ही सचिवों से पूछा जायेगा कि क्या अड़चन आ रही है कि अब तक राशि खर्च नहीं की गयी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अनटाइड फंड से होगा पुल का निर्माण

इधर, वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने पलामू जिला के डीडीसी को निर्देश दिया है कि पांच से आठ लाख की लागत वाली पुल-पुलिया का निर्माण करायें. किशोर ने यह निर्देश कांग्रेस भवन में आयोजित जनता दरबार में दिया. इसे लेकर उन्होंने डीडीसी को आदेश निकालने का भी निर्देश दिया.

बता दें कि जनता दरबार में बांकी में भारी बारिश में बह गये पुल का मामला भी उठा. इस पर वित्त मंत्री ने एक्शन लेते हुए डीडीसी से फोन पर बात की. उन्होंने कहा कि अगर क्षेत्र में ऐसे छोटे-छोटे पुल-पुलिया बह गये हैं, तो इनका निर्माण अनटाइड फंड से कराया जाये. इसके लिए अलग से फंड लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

यह भी पढ़ें Crime News: पलामू में चोरों ने पुलिस जवान के घर को बनाया निशाना, लाखों के जेवर चोरी कर फरार

यह भी पढ़ें Jharkhand News: चांडिल में सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, पत्नी ने पति और दूसरी महिला को चप्पल से जमकर पीटा

यह भी पढ़ें  Ranchi News: रांची में अब होमगार्ड जवान करेंगे सरकारी शराब दुकानों का संचालन, डीसी ने लिखा पत्र

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version