
रांची. गैराज व बाउंड्री तोड़ने और गाली-गलौज किये जाने को लेकर दो पक्षों ने जगन्नाथपुर थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. पहली प्राथमिकी संध्या रानी ने करायी है. कहा है कि 24 मई को पौने चार बजे अपने क्वार्टर पर पहुंची, तब देखा कि मेरे गैराज को दिलीप सिंह और 15-20 की संख्या में अज्ञात लोगों द्वारा तोड़ा जा रहा हे. विरोध के बावजूद उनलोगों ने गैराज ध्वस्त कर दिया. इसके बाद मैंने तुरंत इसकी जानकारी बेटे को फोन पर दी. इसके बाद बेटा, भाभी और भतीजी वहां पहुंच गये. यह देखकर दिलीप सिंह ने जातिसूचक गालियां दी. धमकी दी कि सभी यहां से भागो नहीं, तो सबको काट देंगे. दिलीप सिंह और उसके साथ आये लोग शराब के नशे में थे. गाली-गलौज का विरोध करने पर उनलोगों ने लाठी चलाना शुरू कर दिया. जिससे मुझे और भतीजी को चोट लगी. संध्या रानी राजकीय मध्य विद्यालय नगड़ी से दिसंबर 2024 में सेवानिवृत्त हुई हैं. उधर, मामले में दूसरी प्राथमिकी दिलीप सिंह ने दर्ज करायी है. कहा है कि वे बाउंड्री करा रहे थे. इस दौरान संध्या रानी, संजीत कुमार, सत्यम सहित आठ-10 महिला पुरुष आये और गाली-गलौज करने लगे. जान से मारने की धमकी दी. वहीं बाउंड्री भी तोड़ दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है