युवक की हत्या मामले में पांच हिरासत में

सिकिदिरी थाना पुलिस ने सुरसू गांव निवासी मोतीलाल प्रजापति के पुत्र अनिल प्रजापति उर्फ बबलू की हत्या के मामले में शुक्रवार को पांच लोगों को हिरासत में लिया है.

By JITENDRA | March 21, 2025 9:39 PM
an image

अनगड़ा.

सिकिदिरी थाना पुलिस ने सुरसू गांव निवासी मोतीलाल प्रजापति के पुत्र अनिल प्रजापति उर्फ बबलू की हत्या के मामले में शुक्रवार को पांच लोगों को हिरासत में लिया है. उसमें सिल्ली थाना क्षेत्र के हलमाद के दो व सहैदा के दो युवक शामिल हैं. वहीं मृतक की कथित प्रेमिका सुरसू गांव की रहनेवाली है. पुलिस हत्याकांड को लेकर उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामले का उदभेदन कर लिया है. हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है. फिलहाल, पुलिस इस मामले में कुछ बता नहीं रही है. ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल प्रजापति की हत्या त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में हुई है. अनिल के गांव की ही एक विधवा महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जबकि एक अन्य युवक से भी उक्त महिला का प्रेम संबंध था. महिला ने बुधवार की रात अनिल को फोन कर मिलने के लिए बुलाया था. जब वह उससे मिलने आया, तो महिला के दूसरे प्रेमी ने अपने दोस्तों की मदद से उसकी हत्या करके शव को चेकडैम से निकले नाले के किनारे मिट्टी में गाड़ दिया. पुलिस युवक के मोबाइल फोन के सीडीआर के आधार पर हत्यारोपी तक पहुंची है. इस संबंध में थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस बहुत जल्द मामले का खुलासा करेगी.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version