Home झारखण्ड रांची Ranchi News : जानलेवा हमला और आर्म्स एक्ट के केस में पूर्व पार्षद असलम सहित पांच फरार घोषित

Ranchi News : जानलेवा हमला और आर्म्स एक्ट के केस में पूर्व पार्षद असलम सहित पांच फरार घोषित

0
Ranchi News : जानलेवा हमला और आर्म्स एक्ट के केस में पूर्व पार्षद असलम सहित पांच फरार घोषित

वरीय संवाददाता, रांची. पुलिस की टीम ने जानलेवा हमला और आर्म्स एक्ट के केस में फरार हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के निजाम नगर यारब लेन निवासी पूर्व पार्षद मो असलम सहित इसके पांच भाइयों के घर में इश्तेहार चिपका कर फरार घोषित कर दिया. अन्य आरोपियों में मो मुन्ना उर्फ अकबर, दिलावर उर्फ मुन्ना, राजू उर्फ मो अकबर और आसिफ उर्फ आसिफ हुसैन शामिल हैं. पुलिस ने सभी को एक जुलाई तक कोर्ट में सरेंडर करने की चेतावनी दी है. फरार रहने की स्थिति में आगे कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. पुलिस के अनुसार अप्पू नामक एक युवक को उसके सेकेंड स्ट्रीट स्थित घर के सामने से पूर्व पार्षद असलम, आसिफ, दिलावर, मुन्ना, राजू एवं अन्य उठा कर मक्का मस्जिद, खेत मोहल्ला गली में ले गये थे. इसके बाद युवक को हाॅकी एवं बेंत से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. बाद में घायल को पुलिस ने इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया था. 23 जनवरी को आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. लेकिन घटना के बाद आरोपी पक्ष के लोग फरार हो गये. आरोपियों की सूचना देने के लिए 20 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था. इस दौरान यह चेतावनी भी दी गयी थी कि सभी आरोपियों को संरक्षण/पनाह देने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. लेकिन आरोपी के बारे में सूचना नहीं मिली. अनुसंधान के दौरान सभी आरोपियों पर आरोप सही पाया गया है. पुलिस ने वह वीडियो फुटेज भी हासिल किया था, जिसमें आरोपी पक्ष द्वारा गोली चलाने की पुष्टि हुई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट हासिल किया गया था. इसके बाद आरोपियों के खिलाफ न्यायालय से इश्तेहार जारी हुआ. इसका तामिला करने के लिए शनिवार को पुलिस की टीम कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में ढोल-नगाड़ा लेकर आरोपी पक्ष के घर पहुंची. इसके बाद इश्तेहार चिपकाया गया. आरोपियों की ओर से पूर्व में कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की गयी थी, लेकिन उन्हें जमानत नहीं मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version