आरक्षण रोस्टर रजिस्टर का शत-प्रतिशत पालन करें

ऑल इंडिया एससी/एसटी/ओबीसी इम्प्लाइज कोर्डिनेशन काउंसिल के कोल इंडिया अध्यक्ष बृजकिशोर राम पासवान ने शुक्रवार को एनके एरिया का दौरा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2025 7:37 PM
an image

प्रतिनिधि, डकरा.

ऑल इंडिया एससी/एसटी/ओबीसी इम्प्लाइज कोर्डिनेशन काउंसिल के कोल इंडिया अध्यक्ष बृजकिशोर राम पासवान ने शुक्रवार को एनके एरिया का दौरा किया. श्री पासवान का एनके एरिया के सदस्यों ने वीआइपी क्लब में स्वागत किया. इसके पहले अंबेडकर पार्क में डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. सेंट्रल अस्पताल डकरा का निरीक्षण किया गया. वीआइपी क्लब में एनके प्रबंधन के साथ बैठक हुई. जिसमें एनके एरिया में रोस्टर रजिस्टर और प्रमोशन को लेकर सभी परियोजना की स्थिति की जानकारी ली. बृजकिशोर राम ने कहा कि एरिया में आरक्षण को लेकर रोस्टर रजिस्टर और प्रमोशन पर पूरी तरह से नियम पूर्वक कार्य होना चाहिए. मौके पर दीपक गिरि, शशि प्रथा हांसदा, राकेश रोशन, उमेश कुमार यादव, अभिषेक कुमार, इकबाल हुसैन, रामेश्वर भोगता, बिगन सिंह भोगता, दिलीप गंझू, दिलीप पासवान, रामलखन गंझू, अमृत भोगता, विनय खलखो, कार्तिक सतनामी, थेरे मांझी, प्रभाकर गंझू, दामोदर गंझू, जगरनाथ महतो, जगरनाथ गंझू, शिवनारायण लोहरा, नान्हू गंझू आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version