BJP के लिए पीड़ा ‘प्रचार’ है और जरूरत ‘राजनीति’, जानिये ऐसा क्यों बोले मंत्री इरफान अंसारी

Irfan Ansari: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कश्मीर में बम ब्लास्ट में गंभीर रूप से जख्मी एक व्यक्ति के इलाज में मदद की, जिससे उसकी जिंदगी बच गयी. यह जानकारी खुद मंत्री इरफान ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री भाजपा पर हमलावर दिख रहे हैं.

By Rupali Das | June 22, 2025 11:37 AM
an image

Irfan Ansari: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी की मदद से बम ब्लास्ट में बुरी तरह घायल एक व्यक्ति की जान बच गयी. इसकी जानकारी खुद स्वास्थ्य मंत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी है. मंत्री इरफान अंसारी ने भाजपा पर तंज कसते हुए लिखा है, “आदिवासी दलित और अल्पसंख्यक की जान लेती है भाजपा. लेकिन सब की रक्षा कर जान बचाता हूं, डॉ इरफान.”

सिर्फ इलाज नहीं, इंसानियत की जीत थी- डॉ इरफान अंसारी

उन्होंने बताया कि “छप्पन मोहाली के मामले में पूरा गांव मान चुका था कि वो नहीं बचेगा, लेकिन मैंने कहा- जब तक सांस है, तब तक आस है. छप्पन मोहाली का कश्मीर में बम ब्लास्ट में पूरा पेट फट गया था. हालात इतने गंभीर थे कि समाज, गांव और घरवालों ने मान लिया था कि अब उनका बच्चा नहीं बचेगा. सबने उम्मीद छोड़ दी थी- लेकिन मैंने नहीं छोड़ी. मैंने मौत से उसे खींचकर लाया, उसके जीवन को फिर से शुरू करवाया. और आज जब वो जिंदा है, मुस्कुरा रहा है, तो मुझे भीतर से संतोष और गर्व होता है. यह सिर्फ इलाज नहीं था, यह इंसानियत की जीत थी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

भाजपा से मदद की उम्मीद करना बेकार है

मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि “लेकिन अफसोस इस बात का है कि ऐसे समय में जब इंसान को मदद की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, तब सत्ता के गलियारों में बैठे लोगों के दिल पत्थर हो जाते हैं. भाजपा वालों से मदद की उम्मीद करना बेकार है. उन्हें ना इंसान की पीड़ा दिखती है, ना इंसानियत की पुकार सुनाई देती है. इनके लिए पीड़ा भी ‘प्रचार’ है, और जरूरत भी ‘राजनीति’. हमने जिंदगी बचाई, हम जमीन पर थे, वो सोशल मीडिया पर. यही फर्क है एक संवेदनशील इंसान और सत्ता के दिखावे में.”

इसे भी पढ़ें 

रांची से टाटानगर की दूरी जल्द ही होगी कम, 140 करोड़ से होगा सिल्ली-इलू बाईपास रेल लाइन का निर्माण

छह जुलाई को घुरती रथ और मुहर्रम, पुलिस प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा के लिए दिये दिशा-निर्देश

Rain Alert: देवघर में आज झूमकर बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया भारी बारिश का येलो अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version