कीचड़ और जल जमाव से होकर गुजरना विवशता

मुख्य सड़क से करीब 100 फीट अंदर स्थित इस पोस्ट ऑफिस तक जाने के लिए नागरिकों को कीचड़, फिसलन और बहते पानी का सामना करना पड़ रहा है

By DINESH PANDEY | July 29, 2025 6:40 PM
an image

प्रतिनिधि, खलारी.

खलारी पोस्ट ऑफिस तक पहुंचना इन दिनों लोगों के लिए किसी जंग जीतने से कम नहीं है. मुख्य सड़क से करीब 100 फीट अंदर स्थित इस पोस्ट ऑफिस तक जाने के लिए नागरिकों को कीचड़, फिसलन और बहते पानी का सामना करना पड़ रहा है. इस 100 फीट के रास्ते में करीब 50 फीट क्षेत्र पूरी तरह कीचड़ में तब्दील है. स्थिति यह है कि लोग मुख्य सड़क पर खड़े होकर रास्ता तलाशते हैं कि कैसे बिना फंसे पोस्ट ऑफिस तक पहुंचा जाये. कीचड़ से राहत पाने के लिए ईंट-भट्ठे की राख डालाी गया है और लोगों ने खुद से जगह-जगह ईंटें रखकर अस्थायी रास्ता तैयार किया है.

भौगोलिक स्थिति भी समस्या की एक वजह :

नये भवन में पीओ चलाने की मांग :

रांची जिला में स्थित खलारी पोस्ट ऑफिस (पिन कोड 829205), भारतीय डाक विभाग के पलामू डिवीजन के अंतर्गत आता है. यह सुविधाओं से वंचित है. लोगों ने विभाग से उचित स्थान पर नये मकान में खलारी पोस्ट ऑफिस को शिफ्ट करने की मांग की है. लोगों ने कहा कि इससे डाक कर्मियों को विभाग की कार्यवाही निबटाने में सुविधा होगी और ग्राहकों को भी काफी सहूलियत होगी.

खलारी पोस्ट ऑफिस तक जाना चुनौती

29 खलारी 02, खलारी पोस्ट ऑफिस जाने के रास्ते पर पसरे कीचड़ से बचती महिला व बच्चे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version