रांची . बोकारो वन भूमि घाेटाला के आरोपी राजवीर कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर पुनीत अग्रवाल काे सीआइडी की टीम ने सोमवार की रात कोर्ट के सामने पेश किया. सीआइडी के विशेष कोर्ट एसएन तिवारी के अदालत से उसे जेल भेज दिया गया. उसे बोकारो के चास अंचल के 103 एकड़ से अधिक वन भूमि खरीद-बिक्री मामले में सीआइडी ने रांची से गिरफ्तार किया था.
संबंधित खबर
और खबरें