Ranchi News : धौनी के जन्मदिन पर फैंस बोले, हैप्पी बर्थडे माही

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रांची के गौरव महेंद्र सिंह धौनी ने सोमवार को अपना 44वां जन्मदिन मनाया.

By MUNNA KUMAR SINGH | July 8, 2025 1:12 AM
an image

धौनी के जन्मदिन पर फैंस बोले, हैप्पी बर्थडे माही

धौनी के 44वें जन्मदिन पर झूम उठा रांची, ग्रामीण बच्चों से लेकर शहरी फैंस तक ने जताया प्यार

रांची. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रांची के गौरव महेंद्र सिंह धौनी ने सोमवार को अपना 44वां जन्मदिन मनाया. माही के जन्मदिन पर उनके प्रशंसकों ने रांची समेत देश के कई हिस्सों में जश्न मनाया. धौनी के सिमलिया स्थित आवास के बाहर सुबह से ही प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. बारिश के बावजूद फैंस ‘धौनी-धौनी’ के नारों के साथ केक लेकर पहुंचे और अपने प्रिय खिलाड़ी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. चेन्नई सुपर किंग्स की पीली जर्सी पहनकर कई युवा फैंस और रांची जिला अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी भी माही को बधाई देने पहुंचीं. रांची के चांदनी चौक हटिया स्थित आदिवासी नायक मोहल्ला में रिलेशंस संस्था के तत्वावधान में धौनी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे बच्चों, उनके अभिभावकों और खेल प्रेमियों ने माही की तस्वीर वाले पोस्टर लेकर उनका अभिनंदन किया और केक काटकर सामूहिक रूप से हैप्पी बर्थडे माही के नारे लगाये. इस कार्यक्रम में पद्मश्री महावीर नायक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उनके साथ वरिष्ठ चित्रकार कृष्णा प्रसाद, आशुतोष द्विवेदी, समाजसेवी डॉ अनिल कुमार, कला प्रेमी मुन्ना लोहारा, दीपक अमित कुमार समेत कई युवा भी मौजूद थे.

रांची ने फिर जताया माही के प्रति अपना प्यार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version