स्कूल परिसर में छात्रावास की ऑनलाइन रखी आधारशिला

राजकीय उत्क्रमित बुनियादी विद्यालय सोसई में 2.75 करोड़ की लागत से धरती आबा ग्रामीण उत्थान कार्यक्रम के तहत 100 शय्या वाले छात्रावास की ऑनलाइन आधारशिला धर्मेंद्र प्रधान केंद्रीय शिक्षा मंत्री भारत सरकार, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ व विधायक सुरेश बैठा ने संयुक्त रूप से रखी.

By KALICHARAN SAHU | July 29, 2025 9:54 PM
feature

बुढ़मू.

राजकीय उत्क्रमित बुनियादी विद्यालय सोसई में 2.75 करोड़ की लागत से धरती आबा ग्रामीण उत्थान कार्यक्रम के तहत 100 शय्या वाले छात्रावास की ऑनलाइन आधारशिला धर्मेंद्र प्रधान केंद्रीय शिक्षा मंत्री भारत सरकार, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ व विधायक सुरेश बैठा ने संयुक्त रूप से रखी. विधायक ने कहा कि स्कूल का शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान है और इस परिसर में छात्रावास के निर्माण से सुदूरवर्ती क्षेत्र के बच्चों को काफी सुविधा होगी. उन्होंने छात्रावास देने के लिए दोनों केंद्रीय मंत्रियों का आभार जताया. साथ ही विद्यालय परिसर में मुख्य द्वार और पीसीसी पथ डीएमएफटी फंड से बनवाने की घोषणा की. दूसरी ओर प्रखंड कार्यालय में आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के बीच साइकिल और आंगनबाड़ी सेविका के बीच खेल सामग्री का वितरण किया. मौके पर गोपाल तिवारी, प्रमुख सत्यनारायण मुंडा, उपप्रमुख हरदेव साहू, बीडीओ धीरज कुमार, सीओ सच्चिदानंद वर्मा, डीइइओ विनय कुमार, जेइ विजय राय, अंजू टोप्पो, विवेक शर्मा, शमीम अहमद, रत्नावली कुमारी, जैनेंद्र महतो, जयंत कुमार, रघुनंदन उरांव सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version