Ranchi News: होटवार में मेधा डेयरी के पाउडर प्लांट का शिलान्यास कल
रांची सहित पूरे झारखंड के ग्राहकों और किसानों के लिए अच्छी खबर है. होटवार में मिल्क पाउडर प्लांट का शिलान्यास छह जून को होनेवाला है.
By PRABHAT GOPAL JHA | June 5, 2025 12:48 AM
रांची. रांची सहित पूरे झारखंड के ग्राहकों और किसानों के लिए अच्छी खबर है. होटवार में मिल्क पाउडर प्लांट का शिलान्यास छह जून को होनेवाला है. प्लांट का शिलान्यास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दोपहर एक बजे करेंगे. उनके साथ कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, एनडीडीबी के चेयरमैन डॉ. मीनेश शाह, मेधा डेयरी के एमडी जयदेव बिस्वास सहित कई अधिकारी रहेंगे.
प्लांट के बनने से कई फायदे होंगे
18 माह में तैयार होगा प्लांट
प्लांट को तैयार करने में लगभग 18 माह का समय लगेगा. झारखंड में वर्तमान में मेधा डेयरी के कुल सात प्लांट हैं. इनमें रांची के होटवार, साहिबगंज, सारठ, पलामू, कोडरमा, लातेहार और देवघर शामिल हैं. इनमें दूध और अन्य डेयरी उत्पाद तैयार किये जाते हैं. वर्तमान में मेधा डेयरी हर दिन 2.60 लाख लीटर दूध प्रोसेस कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।