हत्या के मामले में चार गिरफ्तार, जेल

सुरसु निवासी मोतीलाल कुम्हार के पुत्र अनिल प्रजापति उर्फ बबलू (22) की हत्या मामले में सिकिदिरी पुलिस ने एक महिला सहित चार आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By JITENDRA | March 22, 2025 9:32 PM
an image

प्रतिनिधि, अनगड़ा.

सुरसु निवासी मोतीलाल कुम्हार के पुत्र अनिल प्रजापति उर्फ बबलू (22) की हत्या मामले में सिकिदिरी पुलिस ने एक महिला सहित चार आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. 19 मार्च की रात अनिल की हत्या कर शव को सुरसू चेकडैम के पास नाले में गाड़ दिया गया था. थाना प्रभारी दीपक सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जांच में पाया कि अनिल का गांव के ही विधवा महिला संगीता देवी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जब अनिल रोजगार के लिए चेन्नई चला गया तो संगीता देवी का हलमाद सिल्ली निवासी विकाश केवट से प्रेम-प्रसंग चलने लगा. अनिल ने वापस आने पर संगीता को विकाश केवट से रिश्ता तोड़ने का दवाब बनाया. इससे संगीता देवी ने प्रेमी विकाश केवट के साथ मिलकर अनिल की हत्या की योजनाबद्ध तरीके से करा दी. थाना प्रभारी दीपक सिन्हा ने कार्रवाई करते हुए संगीता देवी को गिरफ्तार किया तथा उसके बयान पर विकाश केवट, अमर केवट व मिहिर महतो को गिरफ्तार किया. आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पंच, पत्थर व मृतक का मोबाइल व आरोपी का मोबाइल बरामद किया.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version