
रांची. देश के विभिन्न राज्यों से रांची आने वाले चार विमान मंगलवार को विलंब से आये. एयर इंडिया एक्सप्रेस का हैदराबाद-रांची विमान दोपहर 1.15 बजे के स्थान पर 1.35 बजे, इंडिगो का दिल्ली-रांची विमान दोपहर 1.25 बजे के स्थान पर दोपहर 1.50 बजे, एयर इंडिया एक्सप्रेस का दिल्ली-रांची विमान शाम 6.20 बजे के स्थान पर शाम 7.40 बजे और इंडिगो एयरलाइंस का चेन्नई-रांची विमान शाम 6.40 बजे के स्थान पर शाम 7.05 बजे रांची आया. एयरलाइंस के अधिकारी ने बताया कि तकनीकी कारणों से विमान विलंब से रांची आये.
हटिया-झारसुगुड़ा ट्रेन छह दिन रद्द रहेगी
रांची. रांची रेल मंडल के कानारोवां-टाटी-परबाटोनिया रेलखंड पर विकास कार्य को लेकर ट्रैफिक तथा पावर ब्लॉक लिया जायेगा. जिसके कारण ट्रेन संख्या 18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस 07, 09, 11, 12, 14 एवं 16 मई को रद्द रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है