जल संयोजन का 4.50 लाख रुपये लौटाएंगी चार जलसहिया

खलारी के पांच पंचायतों में जलापूर्ति बंद होने के बाद प्रखंड सभागार में प्रखंड जल समिति के सचिव सह बीडीओ संतोष कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक हुई.

By DINESH PANDEY | May 10, 2025 5:40 PM
feature

प्रतिनिधि, खलारी.

खलारी के चार पंचायतों के जलसहियाएं जल संयोजन का 4 लाख 50 हजार रुपये लौटाएंगी. खलारी के पांच पंचायतों में जलापूर्ति बंद होने के बाद प्रखंड सभागार में प्रखंड जल समिति के सचिव सह बीडीओ संतोष कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक हुई. मालूम हो कि बुकबुका स्थित पांच पंचायतों को जलापूर्ति करनेवाले फिल्टर प्लांट के ऑपरेटर दस महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण हड़ताल पर चले गये थे. जिससे पहली मई से प्लांट ठप हो गया और जलापूर्ति बंद हो गयी. आवश्यक सेवा के रुकने से बीडीओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बैठक बुलायी. जिसमें बहुग्रामीण जलापूर्ति समिति में शामिल पंचायत के मुखिया, पंचायतों के जलसहिया, विभागीय अभियंता मौजूद थे. बीडीओ ने सबसे पहले सभी जलसहियाओं को उपभोक्ताओं से ली गयी जल संयोजन (कनेक्शन निबंधन) की राशि जमा करने का कड़ा निर्देश दिया. एकमात्र जलसहिया सीता देवी ने तत्काल बकाया पैसे एक ऑपरेटर के वेतन मद में दे दिया. बुकबुका की जलसहिया मंजू देवी को एक महीने के अंदर 1 लाख 50 हजार रुपये जमा करना है. खलारी की जलसहिया अनिता लकड़ा को एक महीने के अंदर 1 लाख 40 हजार रुपये जमा करना है. हुटाप की जलसहिया 15 दिनों के अंदर 1 लाख 20 हजार रुपये जमा करेंगी. चूरी दक्षिणी पंचायत के चूरी ग्राम की जलसहिया गीता देवी के पास 30 हजार रुपये बकाया है. उन्हें ब्याज सहित 52 हजार रुपये जमा करने को कहा गया है. इस मामले में भूतपूर्व मुखिया लालजी मुंडा को भी कारण पूछा जायेगा. बैठक में चूरी दक्षिणी के होयर ग्राम की जलसहिया कविता देवी अनुपस्थित रहीं. उनके पास जल संयोजन का 30 हजार रुपये बकाया है. निर्धारित अवधि में पैसे नहीं लौटाने पर प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी भी दी गयी है. बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता दीपांकर, खलारी पंचायत की मुखिया तेजी किस्पोट्टा, बुकबुका मुखिया पारसनाथ उरांव, चूरी दक्षिणी मुखिया मलका मुंडा, चूरी मध्य मुखिया सुनीता देवी, एसबीएम के ब्लाॅक को-आर्डिनेटर प्रमोद कुमार सहित जलसहिया उपस्थित थे.

ऑपरेटरों को जल्द ही दो महीने का वेतन दिया जायेगा :

पंचायत सचिवों को मिली जल कर वसूली की जिम्मेवारी :

जलसहियों पर पैसे गबन का आरोप लगने के बाद बीडीओ ने संबंधित पंचायत के पंचायत सेवकों को जल-कर वसूली की जिम्मेवारी सौंपी है. वहीं बहुग्रामीण जलापूर्ति समिति अपना कार्य पूर्ववत करती रहेगी. मासिक जल-कर नहीं देनेवाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जायेंगे. बकाया वसूली के लिए नोटिस जारी किया जायेगा. इसके बाद भी मासिक जल-कर नहीं देने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. जल संयोजन की राशि लौटाने का निर्देश नहीं मानने की स्थिति में यदि किसी जलसहिया पर प्राथमिकी दर्ज हुई तो उसकी जगह नयी जलसहिया का चयन किया जायेगा.

संप का पंप ठीक होते ही शुरू हो जायेगा प्लांट :

आश्वासन के बाद काम पर लौटे ऑपरेटर

मंगलवार से शुरू होगी पेयजलापूर्ति

10 खलारी 01:- जलापूर्ति के लिए बैठक में शामिल बीडीओ, मुखिया, जलसहिया व अन्य.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version