Home झारखण्ड रांची Ranchi News : प्रताड़ित कर हत्या करने के आरोप में चार लोगों पर केस

Ranchi News : प्रताड़ित कर हत्या करने के आरोप में चार लोगों पर केस

0
Ranchi News : प्रताड़ित कर हत्या करने के आरोप में चार लोगों पर केस

वरीय संवाददाता, रांची. पलामू जिला के नावाबाजार थाना क्षेत्र निवासी बीरेंद्र चौधरी ने अपने भाई उपेंद्र चौधरी की प्रताड़ित कर हत्या करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ पंडरा ओपी में केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में महिला रीना देवी, रीना देवी के भाई, बहनोई और मां को आरोपी बनाया गया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि चार अप्रैल को उन्हें सूचना मिली कि पंडरा बैंक ऑफ इंडिया के बगल में शंकर साहू के घर में उपेंद्र चौधरी ने आत्महत्या कर ली. शिकायतकर्ता के अनुसार आगे उन्हें जांच के क्रम में पता चला कि उसके भाई का विवाद हजारीबाग जिला के बरही थाना क्षेत्र निवासी महिला रीना देवी से पिछले एक साल से चल रहा था. रीना देवी ने बरही थाना में उपेंद्र चौधरी के खिलाफ प्रताड़ना और एससी-एसटी एक्ट के तहत वर्ष 2024 में केस दर्ज कराया था. इस केस में 27 फरवरी 2025 को उपेंद्र चौधरी को पूछताछ के लिए बरही थाना में बुलाया गया था. इस घटना के बाद रीना देवी ने उपेंद्र चौधरी को फोन कर कहा कि मैं केस में समझौता कर लूंगी, लेकिन तुम्हें मेरे साथ रहना होगा. शिकायतकर्ता के अनुसार रीना देवी ने उपेंद्र चौधरी को डेढ़ महीना अपने पास रखकर प्रताड़ित किया ओर टॉर्चर कर घर से 10 लाख रुपये लाने का दबाव देने लगी. इस घटना में रीना देवी के साथ उसके परिवार के अन्य लोग भी शामिल थे. इसी वजह से आरोपी पक्ष ने एक योजना के तहत उपेंद्र चौधरी की हत्या कर दी और इसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version