रांची. सीसीएल कुजू क्षेत्र की करमा परियोजना की खुली खदान में अवैध माइनिंग किये जाने के दौरान शनिवार की सुबह चाल धंसने से चार लोगों की मौत हो गयी. हादसे में चार लोग घायल भी हुए हैं. घायलों का इलाज क्षेत्र के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. घटना के बाद ग्रामीणों ने करमा पीओ कार्यालय के समक्ष शव रख कर मुआवजा राशि की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया. लोगों के आक्रोश को देखते हुए क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें