चार प्रशिक्षु आइएएस ने मनरेगा पार्क का लिया जायजा

प्रखंड कार्यालय व क्षेत्र का चार प्रशिक्षु आइएएस ने गुरुवार को दौरा कर कई महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की

By KEDAR MAHTO BERO | May 29, 2025 9:57 PM
an image

प्रतिनिधि,

बेड़ो.

प्रखंड कार्यालय व क्षेत्र का चार प्रशिक्षु आइएएस ने गुरुवार को दौरा कर कई महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की. टीम ने बीडीओ राहुल उरांव और सीओ प्रताप मिंज के नेतृत्व में ईटा गांव मनरेगा पार्क का दौरा किया. जरिया के कटमाली स्थित मसाला फैक्ट्री का निरीक्षण किया. सुव्यवस्थित मनरेगा पार्क की व्यवस्था देखकर टीम ने अपनी खुशियों का इजहार करते हुए बीडीओ और उनकी टीम की सराहना की. साथ ही किसानों की मेहनत और लगन को सराहते हुए मनरेगा पार्क को ग्रामीण क्षेत्र की विकास के लिए एक कारगर कदम बताया. प्रखंड में चलाये जा रहे मसाला फैक्ट्री के निरीक्षण के क्रम में कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का यह एक बेहतर माध्यम है. ऐसे पहल से ही महिलाओं का विकास और समाज का उत्थान होगा. उन्होंने जेएसएलपीएस के सीएफएल की महिलाओं के साथ बैठक की. प्रशिक्षु आइएएस ने महिलाओं से उनके कार्यों की जानकारी ली और इसे ज्यादा बेहतर करने के संबंध में अपने विचार भी रखे. टीम में शामिल आनंद शर्मा, नाजिश उमर अंसारी, सिद्धांत कुमार और हिमांशु लाल शामिल थे. साथ ही साथ मनरेगा पार्क देख कर मुखिया अनिता बाड़ा और पूर्व मुखिया बुधराम बाड़ा के कार्य की सराहना की. मौके पर बीपीओ संजय तिर्की, मुखिया कुआंरी खलखो, समाजसेवी, कई ग्रामीण व किसान उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version