रांची. वर्ल्ड बैंक के सहयोग से झारखंड में चली जोहार परियोजना से जुड़ी किसान उत्पादक समूह ने 208 करोड़ से अधिक कारोबार किया. इसको वर्ल्ड बैंक ने एक्स पर ट्विट कर इसकी सराहना की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इसके लिए झारखंड की महिलाओं को बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि झारखंड की मेरी माताएं-बहनें आज सशक्त हो आगे बढ़ रही हैं. आप सभी आगे बढ़ते रहें, आपका यह बेटा और भाई हमेशा आपके साथ है. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित जोहार योजना जून 2024 में समाप्त हो गयी है. इस योजना का लक्ष्य परिवारों की वास्तविक औसत वार्षिक घरेलू आय में 30 फीसदी की वृद्धि करना था. इसकी तुलना में झारखंड में लक्षित परिवारों की आय में 35 फीसदी की वृद्धि हुई है. इस परियोजना से एक लाख अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय के लोग जुड़े थे. 70 हजार महिलाएं जुड़ी थीं. कुल दो लाख किसानों को इस परियोजना का लाभ दिया गया था. इसे विश्व बैंक (अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक) से 70 फीसदी ऋण सहायता के साथ कार्यान्वित किया गया. झारखंड सरकार ने परियोजना लागत में अपने प्रत्यक्ष योगदान के रूप में अतिरिक्त 30 फीसदी दिया. यह परियोजना 17 जिलों (गढ़वा, चतरा, कोडरमा, जामताड़ा, देवघर, गोड्डा और साहेबगंज को छोड़ कर) के 68 ब्लॉकों में चलायी गयी.
संबंधित खबर
और खबरें