
रांची. चुटिया थाना की पुलिस ने करीब 36 लाख रुपये की ठगी के केस में गिरफ्तार देवेंद्र यादव को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वह कृष्णापुरी रोड नंबर-01 के रहने वाले हैं और पीडब्ल्यूडी से सेवानिवृत्त हैं. मामले में आरोपी के खिलाफ चुटिया थाना में नौ मई 2024 को केस दर्ज हुआ था. केस में आरोपी के माता-पिता, पत्नी, साला, दोस्त समेत कुल सात लोगों को आरोपी बनाया गया था. दर्ज केस में मुख्य आरोपी देवेंद्र यादव पर आरोप था कि उन्होंने 20-20 लोगों की एक कमेटी बनाकर मासिक बचत के रूप में कोटक महेंद्रा तथा अन्य बैंक में राशि जमा करायी. कमेटी द्वारा महीने में एक बार ड्रॉ निकालने का नियम बनाया गया था. जिस व्यक्ति का नाम ड्रॉ में आता था, उसे राशि का भुगतान किया जाता था. लेकिन देवेंद्र ने कई महीनों तक पैसा लेने के बाद किसी को पैसे का भुगतान नहीं किया. दर्ज केस के अनुसंधान में देवेंद्र यादव पर आरोप सही पाये जाने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर कार्रवाई की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है