Home झारखण्ड रांची Ranchi News : डिजिटल अरेस्ट का झांसा देकर 59.44 लाख की ठगी, पटना से पिता-पुत्र गिरफ्तार

Ranchi News : डिजिटल अरेस्ट का झांसा देकर 59.44 लाख की ठगी, पटना से पिता-पुत्र गिरफ्तार

0
Ranchi News : डिजिटल अरेस्ट का झांसा देकर 59.44 लाख की ठगी, पटना से पिता-पुत्र गिरफ्तार

वरीय संवाददाता, रांची. साइबर अपराधियों ने व्हाट्सऐप कॉल के जरिये खुद को सीबीआइ का अधिकारी बताकर मनी लाउंड्रिंग के फर्जी केस में फंसाने और डिजिटल अरेस्ट करने की धमकी देते हुए महिला से 59.44 लाख रुपये की ठगी की थी. पीड़िता हिनू में रहनेवाले रिटायर्ड अधिकारी की पत्नी हैं. इस मामले में प्राप्त तकनीकी और दस्तावेजी साक्ष्य के आधार पर छापेमारी कर कांड में संलिप्त दो आरोपियों को टिकिया टोली महेंद्रु, थाना : सुल्तानगंज, पटना से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों में पिता अजय कुमार सिन्हा और पुत्र सौरभ शेखर शामिल हैं. इनके पास से ठगी में इस्तेमाल दो मोबाइल, तीन सिम, दो आधार कार्ड, दो चेकबुक और व्हाट्सऐप चैट बरामद किया गया है. आरोपियों ने महिला एवं ग्रामीण विकास कल्याण समिति के नाम पर एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवाया था. उसी खाते में पीड़ितों से ठगे गये पैसे जमा कराये जाते थे, ताकि धोखाधड़ी को किसी सामाजिक संस्था की आड़ में छिपाया जा सके. केवल एक दिन में इसके खाते में एक करोड़ 47 लाख 95 हजार 307 रुपये क्रेडिट हुआ है. नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर इस खाते से संबंधित झारखंड में एक, महाराष्ट्र में दो, पुडुचेरी में एक, उत्तराखंड में दो और बिहार में एक शिकायत दर्ज करायी गयी है. इस मामले में सीआइडी साइबर क्राइम थाना में 28 मार्च 2025 को केस दर्ज किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version