Home झारखण्ड रांची Ranchi News : ग्रीस में नौकरी लगाने के नाम पर 2.30 लाख रुपये की धोखाधड़ी

Ranchi News : ग्रीस में नौकरी लगाने के नाम पर 2.30 लाख रुपये की धोखाधड़ी

0
Ranchi News : ग्रीस में नौकरी लगाने के नाम पर 2.30 लाख रुपये की धोखाधड़ी

रांची. ग्रीस में नौकरी लगाने के नाम पर 2.30 लाख रुपये की धोखाधड़ी किये जाने को लेकर मनीटोला निवासी रुबी सलीम ने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि मेरा पुत्र इंटरनेशनल इंस्टीटयूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कोलकाता से वर्ष 2020 में पास आउट है. हाल ही में आइआइएचएम कोलकाता के पूर्व फैकल्टी विशाल कुमार ने सोशल मीडिया के जरिये संपर्क किया. उसने ग्रीस में बेटा को नौकरी लगाने का प्रस्ताव दिया. इसके एवज में ऑनलाइन 2.30 लाख रुपये की मांग की. अप्रैल 2025 में राशि प्राप्त करने के बाद उसने अपना मोबाइल स्वीच ऑफ कर दिया. बंद घर का ताला तोड़कर चोरी रांची. बंद घर का ताला तोड़कर चोरी किये जाने को लेकर राजा काॅलोनी निवासी युसूफ अली ने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि कुछ दिनों से उनका घर बंद था. वे लोग बाहर गये थे. लौटने पर देखा कि घर के दो कमरे का ताला टूटा हुआ है. अन्य सामान घर में इधर-उधर बिखरा हुआ था. चोरों ने दीवार पर लगा 32 इंच का एलसीडी, ट्रंक का ताला तोड़कर सारा सामान चोरी कर लिया. इसके अलावा नये बर्तन, मिक्सर, आलमारी में रखे मां के कान की बाली, चांदी का पायल, गिफ्ट, रजाई, कंबल आदि की चोरी कर ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version