: मात्र 12 रुपये ऑनलाइन जमा करने के नाम पर झांसे में लिया : पहले भी पानी के बिल के नाम पर 8.63 लाख की ठगी हुई थी रांची. रांची नगर निगम का पानी का बिल (जल कर) जमा करने के नाम पर कांके रोड के लेक एवेन्यू के समीप रहने वाले राजीव गर्ग (71) से साइबर अपराधियों ने 4.68 लाख रुपये की ठगी कर ली है. इस संबंध में उन्होंने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि उन्हें व्हाट्सएप से एक मैसेज आया, जिसमें नगर निगम का लोगो लगा हुआ था. मैसेज में लिखा था कि जल कर भुगतान नहीं किया, तो पानी का कनेक्शन काट दिया जायेगा. इस मैसेज के बाद उन्होंने उसी नंबर पर कॉल किया, तो कॉल रिसीव करने वाले ने अपने को निगम का कर्मी बताया. उसने कहा कि 12 रुपये की राशि है, उसे ऑनलाइन जमा कर दें. जब राजीव गर्ग ने कहा कि वे निगम के कार्यालय में जाकर रुपये जमा कर देंगे. तब कहा कि ऑनलाइन जमा करना ज्यादा आसान होगा और उसने मेरा डेबिट कार्ड नंबर मांगा, मैंने उसे डेबिट कार्ड का नंबर दे दिया. उसके थोड़ी देर बाद कॉल करने वाले ने मोबाइल हैक कर लिया और जितना भी ओटीपी आ रहा था, उसे ग्रहण करने लगा. बार-बार कह रहा था कि ट्रांजेक्शन फेल हो रहा है और अन्य डेबिट कार्ड व इंटरनेट बैंकिंग का डिटेल्स मांगने लगा. उसी बीच आरोपी ने मेरे खाते से 4.68 लाख की निकासी कर ली. इस प्रकार पानी का बिल जमा करने के नाम पर तीन दिन पहले लालपुर निवासी अंकुर महेश्वरी से भी 8.63 लाख रुपये की ठगी गयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें