क्रिप्टो करेंसी के नाम पर 4.69 लाख की धोखाधड़ी

मुक्ति शरण लेन, लालपुर निवासी अनुज कुमार ने 4.69 लाख रुपये की क्रिप्टो करेंसी धोखाधड़ी का मामला लालपुर थाना में दर्ज कराया है.

By PRAVEEN | July 5, 2025 12:32 AM
an image

रांची. मुक्ति शरण लेन, लालपुर निवासी अनुज कुमार ने 4.69 लाख रुपये की क्रिप्टो करेंसी धोखाधड़ी का मामला लालपुर थाना में दर्ज कराया है. प्राथमिकी में उन्होंने पटना के रामकृष्ण नगर निवासी अनिकेत कुमार को नामजद आरोपी बनाया है. अनुज ने बताया कि अनिकेत से उनका लंबे समय से व्यक्तिगत संबंध था. पांच मई को अनिकेत ने उन्हें 30 लाख रुपये मूल्य के यूएसडीटी (क्रिप्टो करेंसी) देने की बात कही. अनुज ने असमर्थता जतायी, जिसके बाद पांच हजार यूएसडीटी पर आपसी सहमति बनी. इसकी कीमत लगभग 4.61 लाख रुपये बतायी गयी. छह मई को अनुज ने यूएसडीटी खरीदकर इसकी जानकारी अनिकेत को दी. इसके बाद अनिकेत ने अनुज से ट्रस्ट वॉलेट वेरिफाई करने के लिए एक लिंक साझा किया. अनुज ने उस लिंक पर प्रक्रिया पूरी की, जिसके बाद अनिकेत ने उन्हें 5101 यूएसडीटी एक ट्रस्ट वॉलेट में भेजने को कहा. बाद में पता चला कि वह वॉलेट पहले से हैक किया गया था और अनुज की पूरी क्रिप्टो राशि दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दी गयी. अनुज का कहना है कि यह प्रक्रिया वेरिफिकेशन नहीं, बल्कि हैकिंग थी. जब उन्होंने अनिकेत से सवाल किया, तो उसने अपने किसी अन्य साथी पर दोष मढ़ दिया. यह भी जानकारी सामने आयी कि अनिकेत पूर्व में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए साइट हैक कर चुका है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version