Home झारखण्ड रांची Ranchi News : ट्रेडिंग के नाम पर 5.90 लाख रुपये की ठगी

Ranchi News : ट्रेडिंग के नाम पर 5.90 लाख रुपये की ठगी

0
Ranchi News : ट्रेडिंग के नाम पर 5.90 लाख रुपये की ठगी

रांची. हिंदपीढ़ी के पीपी कंपाउंड निवासी सबरजीत सिंह से साइबर ठगों ने 5.90 लाख रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में उन्होंने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने कहा कि उन्हें दो लोगों ने फोन किया और ट्रेडिंग में अधिक मुनाफा होने की बात कही. यह भी कहा कि मुनाफा में 10 प्रतिशत कमीशन काट कर शेष राशि आपके एकाउंट में भुगतान कर दिया जायेगा. जब सबरजीत सिंह ने 5.90 लाख रुपये लगा दिया, तो फोन करने वाले व्यक्ति ने फोन बंद कर दिया. कुरियर कंपनी का कर्मी बन कर 33 हजार रुपये ठगे रांची. कुरियर कंपनी का कर्मी बन कर एनी डेस्क ऐप डाउनलोड करा कर साइबर अपराधियों ने टाटीसिलवे निवासी उमेश कुमार गुरूंग से 33 हजार रुपये की ठगी कर ली. उन्होंने कुरियर कंपनी के कस्टमर केयर के नंबर पर बात की थी. उसके बाद उनसे ठगी की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version