मैक्लुस्कीगंज. सेंट्रल कोल फील्ड्स लिमिटेड के निगमित सामाजिक दायित्व के तहत केंद्रीय अस्पताल डकरा के द्वारा धमधमियां की ढूब बस्ती में निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मुख्य रूप से डॉ श्वेता सुमन उपस्थित थीं. धमधमियां एवं आसपास के ढूब, मोनाटोला से आये लगभग 53 ग्रामीणों की जांच के बाद निःशुल्क दवा दी गयी. चिकित्सक ने शिविर में ग्रामीणों व महिलाओं को धूप व बारिश के बीच बदलते मौसम व तापमान के उतार चढ़ाव में अपने व परिजनों का विशेष ख्याल रखने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि बुजुर्गों, शिशुओं, गर्भवती महिलाओं को अत्यधिक सतर्कता बरतनी है. ज्यादा हाई प्रोटीन वाली, तली भुनी चीजों का सेवन से बचने की बात कही है. मौके पर अस्पताल के फार्मासिस्ट हीरालाल मुर्मू, नर्स शांति कुल्लू, गोपीनाथ अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें