Ranchi News : रैंप के खिलाफ शवयात्रा निकाली गयी, पुतला फूंका

सिरमटोली सरना स्थल के समक्ष रैंप निर्माण का विरोध, विरोध प्रदर्शन के कारण अलबर्ट एक्का चौक रहा जाम

By SUNIL PRASAD | March 18, 2025 12:13 AM
an image

रांची. सिरमटोली सरना स्थल के समक्ष रैंप निर्माण के विरोध में आदिवासी संगठनों ने सोमवार को पक्ष-विपक्ष के आदिवासी विधायकों व मंत्रियों की शवयात्रा निकाली. शव यात्रा सिरमटोली सरना स्थल से निकल कर क्लब रोड, सुजाता चौक, मेन रोड होते हुए अलबर्ट एक्का चौक पहुंची, जहां पुतला दहन किया गया. एक प्रदर्शनकारी ने अपना सिर भी मुंडवाया था, जिसने पुतलों में आग लगायी. साथ ही 22 को रांची बंद का नारा लगाया गया. विरोध प्रदर्शन की वजह से अलबर्ट एक्का चौक पर जाम लग गया था.

अजय तिर्की को धमकी, केस

रांची. केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की (सुखदेवनगर थाना के पहाड़ी टोला, जयप्रकाश नगर निवासी) ने चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इन्होंने कहा है कि 16 मार्च की शाम साढ़े पांच बजे वे केंद्रीय सरना स्थल सिरम टोली गये थे. वहां पर रैंप व आवागमन को लेकर एक न्यूज पोर्टल पर हमारी बात नहीं रखने को लेकर वाद विवाद हो गया. इस दौरान मधुकम निवासी रोहित तिर्की व 10-15 अज्ञात युवकों ने मेरे साथ धक्का-मुक्की व गाली-गलौज की. वहीं धमकी देते हुए जान से मारने की बात कही. श्री तिर्की ने प्राथमिकी में यह भी कहा है कि पूर्व में भी केंद्रीय सरना स्थल सिरम टोली को लेकर मेरे और अरविंद हंस वगैरह के बीच केस हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version