रांची के प्रोड्यूसर के साथ धोखाधड़ी का आरोप
बता दें कि अमीषा पटेल पर रांची के प्रोड्यूसर अजय कुमार सिंह के साथ धोखाधड़ी का आरोप है. फिल्म बनाने के नाम पर पैसे लेकर, बाद में चेक बाउंस व धोखाधड़ी के मामले में अरगोड़ा थाना में अमीषा पटेल के खिलाफ मामला दर्ज है. चेक बाउंस से जुड़े इसी केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने रांची सिविल कोर्ट में हाजिरी लगायी. सुनवाई के दौरान अदालत ने अमीषा पटेल को उनपर लगे आरोप बताये. लेकिन अमीषा ने सभी आरोपों से इनकार कर दिया.
मेडिएशन से अमीषा ने किया इनकार
आरोपों से इनकार करने के बाद कोर्ट ने अमीषा पटेल से मेडिएशन की बात की. जिसपर अभिनेत्री ने कहा कि उनकी तरफ से उनके अधिवक्ता पेश होंगे, लेकिन कोर्ट की शर्त थी कि मेडिएशन में अभिनेत्री को सशरीर उपस्थित होना होगा. जिसके बाद अमीषा ने इस पर कोर्ट से थोड़ा समय मांगा और फिर मेडिएशन से इनकार कर दिया. यह जानकारी अजय कुमार सिंह की अधिवक्ता विजयालक्ष्मी ने दी है.
दूसरी बार रांची सिविल कोर्ट में पेश हुईं अभिनेत्री
इससे पहले अभिनेत्री को 21 जून को रांची के सिविल कोर्ट में उपस्थित होना था, लेकिन वह नहीं हुईं. अदालत से उन्होंने अगली तारीख देने की गुहार लगाई थी. जिसके बाद कोर्ट ने नई तारीख 10 जुलाई निर्धारित की थी. अदालत के आदेश के अनुसार बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल रांची के सिविल कोर्ट पहुंची. अमीषा पटेल ने अपना चेहरा ढक रखा था. वहीं, सिविल कोर्ट में अमीषा पटेल के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे. बॉलीवुड अभिनेत्री को चेक बाउंस मामले में सशरीर उपस्थित होने के कोर्ट के आदेश के बाद सोमवार दूसरी बार कोर्ट पहुंची हैं.
Also Read: Ameesha Patel: चेक बाउंस मामले पर अमीषा पटेल ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बड़ी बात