Ranchi News : एजी, ओजी…पीजी बनी युवाओं की भाषा

गेमिंग से निकलकर जनरेशन जेड और अल्फा की रोजमर्रा की भाषा में रच-बस गया है.

By MUNNA KUMAR SINGH | August 6, 2025 12:47 AM
an image

नया स्लैंग ट्रेंड. आजकल गेमिंग की दुनिया से निकले शब्द बनते जा रहे युवाओं के बोलचाल का हिस्सा

जेनरेशन के साथ बदलते रहे हैं स्लैंग्स

स्लैंग्स के सकारात्मक प्रभाव

::: आपसी जुड़ाव और सामुदायिक भावना : एक जैसे शब्दों का प्रयोग करने वाले युवाओं में एक खास तरह की बॉन्डिंग बनती है.

::: डिजिटल भाषा के साथ सामंजस्य : डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से संवाद करने के लिए स्लैंग्स बहुत उपयोगी है.

नकारात्मक पहलू भी कम नहीं

::: भाषा की शुद्धता पर खतरा : लगातार स्लैंग्स के इस्तेमाल से भाषा और व्याकरण खराब हो सकता है.

::: कुछ स्लैंग का इस्तेमाल किसी व्यक्ति का मजाक उड़ाने के लिए किया जाता है, जिससे साइबरबुलिंग और मानसिक तनाव की स्थिति भी बन सकती है.

जानिए… ऐसे ही कुछ चर्चित स्लैंग्स के मतलब

:::: ओपी-ओवर पावर्ड : जब कोई चीज या इंसान बहुत ज्यादा अच्छा लगे. गेमिंग में कोई चीज या किरदार जो गेमप्ले में ज्यादा ताकतवर हो.

:::: जीजी : गुड गेम : अच्छा खेला या अच्छी कोशिश रही.

::: नो कैप : जब कोई बात बिलकुल सच हो, तो युवा कहते हैं, नो कैप ब्रो, यानी बिना झूठ के.::: एएफके : अवे फ्रॉम कीबोर्ड : ध्यान नहीं देने या मौजूद नहीं रहने पर, गेमिंग में खेल से दूर हो जाने के लिए.

::: कल्च : आखिरी समय में या मुश्किल हालात में मदद करना.

::: ग्राइंड : लगातार मेहनत करना, गेमिंग में बार-बार एक ही काम करना ताकि लेवल या स्किल बढ़े.

::: लीट : जब कोई चीज बहुत मजेदार या शानदार हो.

::: जीओएटी : ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम.

::: वाइब : माहौल या फीलिंग.

::: सस : स्पेसियस, संदिग्ध या शक करने लायक.

::: लॉकी : कुछ बात चुपचाप या सीक्रेट रखना

::: एजी : अग्रेसिव : यानी आक्रामक व्यवहार के छोटे रूप के तौर पर उपयोग में आता है.

::: रीज्ज : आकर्षण या दिल जीतने की कला.

कवर स्टोरी में जोड़……

परीक्षा में कट सकते हैं नंबर

प्रणव कुमार, शिक्षक, जेवीएम श्यामली

इशिका पात्रा, छात्रा, रांची

श्रेया जेन एक्का, छात्रा

युवराज श्रीवास्तव, विद्यार्थी

हर्षित सागर, विद्यार्थी

प्रियांशु कुमार, विद्यार्थीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version