दिलीप कुमार वर्मा बनाए गए प्रत्याशी
झारखंड की गांडेय विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी. उसने दिलीप कुमार वर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. बता दें कि झामुमो के डॉ सरफराज अहमद ने पिछले दिनों इस सीट से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से वह विधानसभा सीट खाली है. यहां 20 मई को उपचुनाव होना है.
कौन हैं दिलीप कुमार वर्मा
दिलीप कुमार वर्मा भारतीय जनता पार्टी में कई पदों पर रहे हैं. भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष का दायित्व निभाया है. इसके बाद उन्हें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की टीम में शामिल करते हुए प्रदेश मंत्री बनाया गया. अब बीजेपी ने इन्हें गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए टिकट दिया है.
31 दिसंबर 2023 को डॉ सरफराज अहमद ने दिया था इस्तीफा
गांडेय विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के तत्कालीन विधायक डॉ सरफराज अहमद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. 31 दिसंबर 2023 को झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने डॉ सरफराज अहमद का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था. झारखंड विधानसभा सचिवालय की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की गयी थी.
झारखंड के गांडेय में पांचवें फेज में 20 मई को होगा विधानसभा का उपचुनाव, डॉ सरफराज अहमद के इस्तीफे से खाली हुई थी सीट
गांडेय से इस्तीफा देने के बाद राज्यसभा गए डॉ सरफराज अहमद
गांडेय विधानसभा सीट से इस्तीफा देने के बाद डॉ सरफराज अहमद राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित किए गए. इन्हें झारखंड से राज्यसभा के लिए गठबंधन का साझा प्रत्याशी बनाया गया था. चुनाव में सत्ता पक्ष व विपक्ष से एक-एक प्रत्याशी थे. लिहाजा दोनों प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित किए गए. बीजेपी से जहां डॉ प्रदीप वर्मा राज्यसभा गए, वहीं गठबंधन से डॉ सरफराज अहमद निर्विरोध निर्वाचित किए गए.
16 मार्च को हुई थी गांडेय विधानसभा उपचुनाव की घोषणा
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 16 मार्च को गांडेय विधानसभा उपचुनाव की घोषणा की थी. उन्होंने बताया था कि झारखंड के गांडेय में पांचवें फेज में विधानसभा उपचुनाव होगा. 20 मई को गांडेय विधानसभा का उपचुनाव होगा.