पत्नी के साथ रमजान को लेकर आया था खरीदारी करने
घटना की सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी सहित कई थानेदार वहां जांच के लिए पहुंचे और छोटू रंगसाज की पत्नी सलमा से घटना से जानकारी ली. सलमा ने बताया कि वह छोटू रंगसाज और अपने बच्चों के साथ नामकुम थाना क्षेत्र के मौलाना आजाद कॉलोनी में रहती हैं. शनिवार को वह अपनी बहन के साथ छोटू रंगसाज के साथ बाइक से रमजान को लेकर खरीदारी करने पहुंची थी. खरीदारी के बाद वह वापस जाने के लिए जैसे ही छोटू बाइक स्टॉर्ट कर रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. छोटू रंगसाज को एक गोली पेट और दूसरी गोली गले में लगी थी.
दोनों अपराधी पलामू जिले के हैं
सलमा ने घटना में शामिल अपराधियों में एक की पहचान मिंटू और दूसरे की शब्बीर के रूप में की है. दोनों अपराधी मूल रूप से पलामू जिले के ही रहनेवाले हैं. मिंटू फिलहाल रातू थाना क्षेत्र में घर बनाकर रह रहा था. पुलिस को आरंभिक जांच में इस बिंदु पर जानकारी मिली है कि छोटू रंगसाज मौलाना आजाद कॉलोनी में अपना नाम बदल कर रहता था. उसने अपना नाम बैजुद्दीन रख लिया था और खटाल चलाने का काम करता था. पुलिस को आरंभिक जांच में इस बिंदु पर जानकारी मिली है दोनों अपराधियों ने आपसी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई में घटना को अंजाम दिया है. पुलिस की टीम अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.
कौन था छोटू रंगसाज, जिसकी रांची में अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर कर दी हत्या
गढ़वा के टॉप मोस्ट अपराधियों में एक नंबर पर था छोटू रंगसाज
छोटू रंगसाज का नाम रेयाजुद्दीन रंगसाज भी था. वह गढ़वा जिला के गढ़वा थाना क्षेत्र के उचरी का रहनेवाला था. पुलिस के रिकॉर्ड में छोटू रंगसाज गढ़वा जिला में जमानत पर बाहर आये टॉप 10 अपराधियों की सूची में पहले नंबर पर था. उसके खिलाफ गढ़वा जिला के गढ़वा और रंका थाने में ही 26 केस दर्ज थे.
रांची में दिनदहाड़े गढ़वा के कुख्यात अपराधी छोटू रंगसाज की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
हत्या की घटना से पहले ही पुलिस ने निकाला था इलाके में फ्लैग मार्च
हत्या की घटना से पहले ही सिटी एसपी राजकुमार मेहता के नेतृत्व में दो बजे फ्लैग मार्च निकाला गया था. पुलिस फ्लैग मार्च करते हुए मेन रोड हनुमान मंदिर, हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाके और लोअर बाजार थाना क्षेत्र के चर्च रोड सहित अन्य इलाके में गयी थी. फ्लैग मार्च के बाद पुलिस की टीम घटना से पहले मेन रोड में ही एलर्ट पर थी. लेकिन इसके बावजूद अपराधी घटना को अंजाम देकर भाग निकले.
आपसी रंजिश में दिया घटना को अंजाम
रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने कहा कि घटना में शामिल अपराधियों की पहचान मृतक की पत्नी ने की है. छोटू रंगसाज का आपराधिक इतिहास रहा है. हत्या की घटना को अंजाम आपसी रंजिश में दिया गया है.