रांची के मेन रोड में गढ़वा के कुख्यात अपराधी छोटू रंगसाज की दिनदहाड़े हत्या, पलामू के अपराधियों ने मारी गोली

रांची के मेन रोड में शनिवार को दिनदहाड़े गढ़वा के कुख्यात अपराधी छोटू रंगसाज की हत्या कर दी गयी. पलामू के अपराधियों ने उसे गोली मारी है. इनकी पहचान मृतक की पत्नी ने की है.

By Guru Swarup Mishra | March 23, 2024 9:43 PM
an image

रांची: रांची के डेली मार्केट थाना क्षेत्र की उर्दू लाइब्रेरी के पास स्थित कपड़ा मंडी में खरीदारी करने आये गढ़वा के कुख्यात अपराधी छोटू रंगसाज की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना शनिवार दोपहर 3.15 बजे की है. बाइक सवार दो अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते हुए वहां से भाग निकले. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घायल छोटू को लेकर राज अस्पताल पहुंची. वहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर बता रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स ले जाने पर डॉक्टर ने छोटू को मृत घोषित कर दिया.

पत्नी के साथ रमजान को लेकर आया था खरीदारी करने
घटना की सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी सहित कई थानेदार वहां जांच के लिए पहुंचे और छोटू रंगसाज की पत्नी सलमा से घटना से जानकारी ली. सलमा ने बताया कि वह छोटू रंगसाज और अपने बच्चों के साथ नामकुम थाना क्षेत्र के मौलाना आजाद कॉलोनी में रहती हैं. शनिवार को वह अपनी बहन के साथ छोटू रंगसाज के साथ बाइक से रमजान को लेकर खरीदारी करने पहुंची थी. खरीदारी के बाद वह वापस जाने के लिए जैसे ही छोटू बाइक स्टॉर्ट कर रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. छोटू रंगसाज को एक गोली पेट और दूसरी गोली गले में लगी थी.

दोनों अपराधी पलामू जिले के हैं
सलमा ने घटना में शामिल अपराधियों में एक की पहचान मिंटू और दूसरे की शब्बीर के रूप में की है. दोनों अपराधी मूल रूप से पलामू जिले के ही रहनेवाले हैं. मिंटू फिलहाल रातू थाना क्षेत्र में घर बनाकर रह रहा था. पुलिस को आरंभिक जांच में इस बिंदु पर जानकारी मिली है कि छोटू रंगसाज मौलाना आजाद कॉलोनी में अपना नाम बदल कर रहता था. उसने अपना नाम बैजुद्दीन रख लिया था और खटाल चलाने का काम करता था. पुलिस को आरंभिक जांच में इस बिंदु पर जानकारी मिली है दोनों अपराधियों ने आपसी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई में घटना को अंजाम दिया है. पुलिस की टीम अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.

कौन था छोटू रंगसाज, जिसकी रांची में अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर कर दी हत्या

गढ़वा के टॉप मोस्ट अपराधियों में एक नंबर पर था छोटू रंगसाज
छोटू रंगसाज का नाम रेयाजुद्दीन रंगसाज भी था. वह गढ़वा जिला के गढ़वा थाना क्षेत्र के उचरी का रहनेवाला था. पुलिस के रिकॉर्ड में छोटू रंगसाज गढ़वा जिला में जमानत पर बाहर आये टॉप 10 अपराधियों की सूची में पहले नंबर पर था. उसके खिलाफ गढ़वा जिला के गढ़वा और रंका थाने में ही 26 केस दर्ज थे.

रांची में दिनदहाड़े गढ़वा के कुख्यात अपराधी छोटू रंगसाज की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

हत्या की घटना से पहले ही पुलिस ने निकाला था इलाके में फ्लैग मार्च
हत्या की घटना से पहले ही सिटी एसपी राजकुमार मेहता के नेतृत्व में दो बजे फ्लैग मार्च निकाला गया था. पुलिस फ्लैग मार्च करते हुए मेन रोड हनुमान मंदिर, हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाके और लोअर बाजार थाना क्षेत्र के चर्च रोड सहित अन्य इलाके में गयी थी. फ्लैग मार्च के बाद पुलिस की टीम घटना से पहले मेन रोड में ही एलर्ट पर थी. लेकिन इसके बावजूद अपराधी घटना को अंजाम देकर भाग निकले.

आपसी रंजिश में दिया घटना को अंजाम
रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने कहा कि घटना में शामिल अपराधियों की पहचान मृतक की पत्नी ने की है. छोटू रंगसाज का आपराधिक इतिहास रहा है. हत्या की घटना को अंजाम आपसी रंजिश में दिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version