Hatia Dam News : 17 साल बाद खुला फाटक, हटिया डैम खतरे से बाहर

चार दिन की मशक्कत के बाद वैकल्पिक व्यवस्था से शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे हटिया डैम का फाटक नंबर-3 को एक इंच खोला गया. इससे फिलहाल डैम खतरे से बाहर आ गया है. धुर्वा डैम के आसपास के निवासियों ने राहत की सांस ली है.

By DUSHYANT KUMAR TIWARI | August 2, 2025 1:19 AM
an image

रांची. चार दिन की मशक्कत के बाद वैकल्पिक व्यवस्था से शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे हटिया डैम का फाटक नंबर-3 को एक इंच खोला गया. इससे फिलहाल डैम खतरे से बाहर आ गया है. धुर्वा डैम के आसपास के निवासियों ने राहत की सांस ली है. पेयजल विभाग के अनुसार स्थिति एवं परिस्थिति को देखते हुए इसे आगे बढ़ाया जायेगा. मगर फिलहाल एक फीट तक ही पानी डिस्चार्ज किया जायेगा, ताकि वाटर सप्लाई के लिहाज से पानी सुरक्षित रह सके. बता दें कि हटिया डैम का फाटक 17 साल खुला है. अंतिम बार 19 अगस्त 2008 को डैम का जल स्तर 38 फीट पहुंचने पर गेट खोला गया था. शुक्रवार को फटक खुलने पर नीचे बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने इसका लुफ्त उठाया. लोगों ने सेल्फी ली.

पहले दिन आधा इंच ही खुल पाया था फाटक

राजधानी में बीते दिनों लगातार हो रही बारिश से हटिया डैम का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया था. जल संसाधन विभाग की ओर से 29 जुलाई को ही गेट खोलने की कवायद शुरू की गयी, लेकिन गेट मात्र आधा इंच ही खुल पाया. इसके बाद सिस्टम फेल हो गया. बताते चलें कि चार वर्ष पहले वर्ष 2021 में हटिया डैम ओवर फ्लो करने लगा था. उस वक्त भी डैम का गेट खोलने की कवायद की गयी, लेकिन गेट नहीं खोला जा सका था. इसके बाद जल संसाधन विभाग ने दो वर्ष पहले 98 लाख रुपये की लागत से डालटनगंज की कंपनी मंगल सूर्या कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा गेट की मरम्मत करायी थी, लेकिन तब गेट खोलने की जरूरत नहीं पड़ी थी.

बोले

अभियंता

वैकल्पिक व्यवस्था के तहत हटिया डैम का फाटक एक इंच खोला गया है. पेयजल एवं स्वच्छता से विमर्श के बाद आगे जरूरत पड़ी, तो इसे और खोला जायेगा.

::::::::::::::::::::::हटिया डेम का एक फाटक खुल गया है. फिलहाल डैम में 38 फीट पानी है. प्रयास है कि एक फीट पानी निकाला जाये, ताकि अधिक पेयजल ना बर्बाद हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version