रांची : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चुनाव कार्य का प्रबंधन एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. पार्टी हमेशा पूर्व योजना और पूर्ण योजना पर काम करती है, जिसके कारण सफलता मिलती है. ऐसे में नेता-कार्यकर्ता भाजपा के 400 पार के संकल्प को पूरा करने में जुट जायें. श्री मरांडी रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में नवगठित चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सभी विभाग महत्वपूर्ण हैं. जिन्हे जो जिम्मेवारी मिली है, उसे पूरा कराना है. हमारा लक्ष्य अपने विभाग को यशस्वी बनाना होना चाहिए. प्रदेश के हर कार्यकर्ता को बूथ तक के कार्यकर्ता का सहयोगी बनना है. हर कार्यकर्ता एक बूथ, एक गांव को गोद ले. वहां सर्वाधिक वोट पार्टी के पक्ष में मिले, इसे सुनिश्चित कराना भी हमारा दायित्व है. प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता अब बड़े लक्ष्य को आसानी से पूरा करने के लिए अपने-अपने विभाग के सुचारू संचालन में जुट जायें. रोड मैप बनाकर काम करने से सफलता आसान हो जाती है. उन्होंने कहा कि जनता का मिजाज भाजपा के साथ है. हम सब को उनके दरवाजे पर बार बार दस्तक देना है. बैठक में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, समिति के संयोजक आदित्य साहू, मनोज सिंह, मृत्युंजय शर्मा समेत प्रदेश के पदाधिकारी, विभाग के संयोजक, सह संयोजक मौजूद थे. बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा व धन्यवाद ज्ञापन सह मीडिया प्रभारी अशोक बड़ाइक ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें